Lok Sabha Elections: बीजेपी के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां, बरेली में आज रोड शो करेंगे पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता (leader of BJP) आज ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे है।
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता आज ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यूपी के दौरे पर है। वे आज बरेली में रोड शो करेंगें। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे।
अमित शाह एमपी के खिलचीपुर में करेंगे चुनावी सभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) इससे पहले मुरादाबाद (Moradabad) में हैं। वे संभल लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर हैं। वे राजगढ़ के खिलचीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राजगढ़ के खिलचीपुर के पहले अमित शाह गुना लोकसभा क्षेत्र के अशोकनगर पहुंचेंगे। यहां मुंगावली के पिपरई में चुनावी सभा करेंगे। बता दें कि गुना संसदीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बीजेपी के प्रत्याशी हैं।
सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
वहीं यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) भी आज पीएम मोदी के बरेली में रोड शो में शामिल रहेंगे। उधर, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) आज सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इनके अलावा योगी कैबिनेट में मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) आज कानपुर में आयोजित एक बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे...