IPL 2024: कोहली ने किया इशारा और हार्दिक ने छक्का जड़ कर ट्रोलर्स का मुंह किया बंद
हार्दिक पांड्या ने अपने आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में एमआई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। आरसीबी की टीम 197 रनों का टोटल भी नही बचा पाई। इस मैच के दौरान भी हार्दिक पांड्या की दर्शकों ने जमकर हूटिंग शुरू कर दी। यही नहीं आईपीएल मैच खेलने के लिए देश के जिस ग्राउंड पर वो जा रहे हैं वहां, लोग उनकी हूटिंग कर रहे हैं।
IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने अपने आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में एमआई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। आरसीबी की टीम 197 रनों का टोटल भी नही बचा पाई। इस मैच के दौरान भी हार्दिक पांड्या की दर्शकों ने जमकर हूटिंग शुरू कर दी। यही नहीं आईपीएल मैच खेलने के लिए देश के जिस ग्राउंड पर वो जा रहे हैं वहां, लोग उनकी हूटिंग कर रहे हैं। लेकिन मैच के आखिरी क्षणों में दो ऐसी घटनाए हुई जिससे फैंस को अपनी गलती का एहसास हो गया। हालांकि अगर मैच की बात करेंतो जरूर ये दर्शकों के लिए पैसा वसूल मैच रहा। पहले भूमराह का पंजा उसके बाद मुंबई इंडियंस की अपने होम ग्राउंड पर ताबड़तोड़ बैटिंग का दोनो का कॉकटेल दर्शकों को मिला।
बुमराह ने मारा शानदार पंजा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एमआई ने टॉस जीत कर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कप्तान फॉफ डुप्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान डुप्लेसिस ने 40 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली जबकि रजत पाटीदार ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए। वहीं वर्तमान समय के सबसे अच्छे फिनिशर माने जा रहे दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी भी बेहद आकर्षक रही और उन्होंने 23 गेंदों पर 4 छक्के 5 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए। बुमराह को शानदार पंजे के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।हालांकि अच्छे बल्लेबाजी के बाद भी बेंगलुरु को ये मैच अपने गेंदबाजों की वजह से गंवाना पड़ा।
विराटस ने किया पांड्या का समर्थन
टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दी। दोनो को धाकड़ बल्लेबाजी से एमआई की पहले 10 ओवर में ही जीत की इबारत लिख दी।ईशान ने सिर्फ 34 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। ईशान किशन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए स्काई यानी सूर्य कुमार यादव ने तो बेंगलुरु के गेंदबाजों का धागा ही खोल दिया।सूर्यकुमार ने 19 गेंद में 52 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे। मुंबई इंडियंस ने आरसीबी से मिला 197 रन का लक्ष्य 15/3 ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि मैच के दौरान जब हार्दिक पांड्या बैटिंग करने उतरे तो दर्शकों ने एक बार फिर उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया। दर्शकों को हूटिंग पर विराट कोहली ने इशारे से समझाया कि ये भी इंडिया के लिए बैटिंग करते है इसलिए हूटिंग ना करें। उसके बाद हार्दिक ने भी अपने आलोचकों को बल्ले से जवाब दिया। हार्दिक ने 6 गेंदों में 350 के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए और टीम को जीत कर लौटे। जीत के बाद जब हार्दिक वापस लौट रहे थे तब वही दर्शक जो थोड़ी देर पहले ट्रोल कर रहे थे वही दर्शक उनकी प्रशंसा करने लगे।