Haryana Assembly Elections: बदल सकती है हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख, BJP और INLD ने की मांग

हरियाणा में 1 अक्टूबर के लिए प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख अब बदल सकती है। भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल ने चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख बढ़ाने को लेकर चिट्ठी लिखी है। गौरतलब है कि मंगलवार को सही तारीख का ऐलान कर दिया जायेगा। जिसमें यह साफ हो सकेगा कि हरियाणा के मतदाता किस दिन अपना वोट डालेंगे। 

Haryana Assembly Elections: बदल सकती है हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख,  BJP और  INLD ने की मांग

Haryana Assembly Elections: हरियाणा (haryana elections) में 1 अक्टूबर के लिए प्रस्तावित विधानसभा चुनाव (assembly elections) की वोटिंग की तारीख अब बदल सकती है। भाजपा (BJP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख बढ़ाने को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लेटर में आगामी छुटि्टयों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देते हुए चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है। जिस पर चुनाव आयोग विचार कर रहा है।

वहीं अब संभावना है कि चुनाव आयोग हरियाणा में 1 अक्टूबर के बजाय 7 या 8 अक्टूबर को वोटिंग करा सकता है। इस दौरान ऐसा होने पर जम्मू-कश्मीर की मतगणना की तारीख भी बदल सकती है। हालांकि इस पर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को सही तारीख का ऐलान कर दिया जायेगा। जिसमें यह साफ हो सकेगा कि हरियाणा के मतदाता किस दिन अपना वोट डालेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने लिखा पत्र

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (BJP state president Mohan Lal Badoli) ने चुनाव आयोग को वोटिंग की तारीख बढ़ाने के लिए लेटर लिखा। इस लेटर में उन्होंने कहा कि, 28 और 29 सितंबर को शनिवार-रविवार है। वहीं 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती (Agrasen Jayanti) की छुट्टी है। इस दौरान इतनी लंबी छुट्टियों में वोटर कहीं बाहर घूमने निकल जाएंगे। इससे वोटिंग कम होने की संभावनाएं हो सकती है।

अखिल भारतीय बिश्नोई ने भी लेटर लिखा

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त को लेटर लिखकर चुनाव की डेट बदलने की मांग की है। इसके साथ ही महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया (National President of General Assembly Devendra Budiya) ने कहा कि,1 अक्टूबर को राजस्थान के बीकानेर में बड़े मेले का आयोजन होगा। इसमें बिश्नोई समाज के श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं। तो ऐसे में चुनाव की डेट बदली जानी चाहिए। 

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने तारीख बदलने का किया विरोध 

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Haryana) और JJP नेता दुष्यंत चौटाला (JJP leader Dushyant Chautala) ने चुनाव की तारीख को लेकर कहा कि प्रदेश में समय से पहले मतदान की घोषणा होने से भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है। भाजपा सरकार को हार का डर सता रहा है और इसी के चलते बीजेपी मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के दरबार पर पहुंच गई है। उन्होंने आगे कहा कि हमें नहीं लगता कि चुनाव आयोग बीजेपी के इस पत्र पर विचार करेगा।