Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव हो गया है। चुनाव आयोग ने वोटिंग की नई तारीख जारी कर दी है। अब 1 अक्टूबर को होने वाला चुनाव 5 अक्टूबर 2024 को होगा। इसके साथ ही आयोग ने मतगणना की तारीख में भी बदलाव किया है।

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की तारीखों में बदलाव हो गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने वोटिंग की नई तारीख जारी कर दी है। अब 1 अक्टूबर को होने वाला चुनाव 5 अक्टूबर 2024 को होगा। इसके साथ ही आयोग ने मतगणना की तारीख में भी बदलाव किया है। आयोग ने मतगणना की तारीख 4 अक्टूबर से बढ़ाकर 8 अक्टूबर कर दी है। अब 8 अक्टूबर को हरियाणा के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

बिश्नोई समाज ने की थी तारीख बदलने की मांग

चुनाव आयोग (Election Commission) ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा बीकानेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से घोषणा की गई कि यह निर्णय बिश्नोई समुदाय (Bishnoi community) के मताधिकार और परंपराओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की स्मृति में आसोज अमावस्या उत्सव मनाने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। इससे बड़ी संख्या में लोग मतदान के अधिकार से वंचित रह सकते हैं, साथ ही इससे हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।

बीजेपी ने चुनाव आयोग के फैसले का किया स्वागत

वहीं, चुनाव आयोग के हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की तारीख बदलने का बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम (National General Secretary Dushyant Gautam) ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे वोट प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी होगी। दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कहा कि चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर कर दी गई है। चुनाव आयोग (election Commission) ने लोकतंत्र के अंदर जनता की मांग पर यह निर्णय लिया है। तारीख बदलने से लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेंगे। निश्चित तौर पर इससे वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी। हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं।

दुष्यंत गौतम ने दिल्ली की आप सरकार पर बोला हमला

इसके अलावा दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार के घर-घर अभियान पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जनता उनसे पूछ रही है कि 10 सालों में क्या किया? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) कहते हैं कि हर घर को जल मिलेगा, कहां है हर घर जल ? दिल्ली के प्रदूषण के लिए क्या किया ? स्कूल में बच्चों के दाखिले कम हो गए हैं। स्कूल में शिक्षक नहीं हैं, प्रिंसिपल नहीं हैं। अस्पताल नहीं है। यमुना नदी प्रदूषित (Yamuna river polluted) है।

आप के ज्यादातर विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त- दुष्यंत गौतम

उन्होंने आगे कहा कि वो सिर्फ नाटक करते हैं। उनके आधे से ज्यादा विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कुछ जेल में हैं और कुछ बेल पर बाहर हैं। जनता ने जो प्रयोग किया, वो फेल साबित हुआ है। जनता अब उन्हें माफ नहीं करेगी। उनका घर-घर जाने वाला अभियान पूरी तरह से फेल होगा। भाजपा झुग्गी-झोपड़ी अभियान चला रही है। इसके जरिए जनता की मदद की जा रही है और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।