Haridwar Fire In Factory: हरिद्वार के सिडकुल की केकेजी फैक्ट्री में लगी आग, दमकलकर्मियों ने अंदर फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला
हरिद्वार में अब हर दिन आग लगने की खबरें आनी आम हो गई हैं। सोमवार देर रात हरिद्वार के सिडकुल में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई। कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।
Haridwar Fire In Factory: हरिद्वार में अब हर दिन आग लगने की खबरें आनी आम हो गई हैं। सोमवार देर रात हरिद्वार के सिडकुल में एक फैक्ट्री में आग (Fire in a factory in)लगने की घटना हुई। कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फैक्ट्री में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया।
दमकल कर्मियों में अंदर फंसे लोगों का सुरक्षित बाहर निकाला
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के आसपास की कई फैक्ट्रियों में भी भगदड़ मच गई। जिस समय आग लगी, उस वक्त कुछ कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे। आसपास का मंजर बेहद खौफनाक हो गया था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि दमकल कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर फैक्ट्री के अंदर फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया। फिलहाल सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कुछ और दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया है।
पैकेजिंग सामग्री का उत्पादन करती है फैक्ट्री
हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार (Haridwar SP City Swatantra Kumar) ने बताया कि यह फैक्ट्री पैकेजिंग सामग्री का उत्पादन करती है।फैक्ट्री में थर्माकोल जैसी संवेदनशील वस्तुएं थीं जिसके कारण आग काफी तेजी से फैल गई। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फैक्ट्री में आग कैसे लगी। गौरतलब है कि दो दिन पहले सलेमलपुर की फैक्ट्री में भी आग लगी थी।