Gaziabad Samose News: समोसा खाने वाले हो जायें सावधान ! गाजियाबाद में समोसे में निकला मेंढ़क का पैर

भारतीय लोगों के मनपसंदीदा स्नैक्स की अगर बात की जाये तो वो है समोसा। ये एक ऐसी डिश है जो हर किसी को पसंद होती है। लेकिन क्या हो जब उसी समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकल आए? थोड़ा अटपटा लगा न, हालांकि आज के टाइम पर तो यह आम हो गया है। वहीं एक ऐसा ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया है।

Gaziabad Samose News: समोसा खाने वाले हो जायें सावधान ! गाजियाबाद में समोसे में निकला मेंढ़क का पैर

Gaziabad Samose News: भारतीय लोगों के मनपसंदीदा स्नैक्स की अगर बात की जाये तो वो है समोसा। ये एक ऐसी डिश है जो हर किसी को पसंद होती है। लेकिन क्या हो जब उसी समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकल आए? थोड़ा अटपटा लगा न, हालांकि आज के टाइम पर तो यह आम हो गया है। वहीं एक ऐसा ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया है। यहां इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड में एक बड़ी स्वीट्स शॉप में समोसे के अंदर से मेंढ़क की टांग निकली। समोसे की वीडियो बनाकर कस्टमर स्वीट्स शॉप पर पहुंचा। जहां उसने जमकर हंगामा किया।

कस्टमर ने दुकान पर किया हंगामा

यह पूरा मामला बुधवार की शाम का है जब अमन शर्मा नामक ग्राहक अपने दोस्तों के साथ मिठाई और समोसे लेने एक दुकान जा पहुंचा। वहां से उसने खाने का सामान पैक कराया। लेकिन कुछ ही देर बाद वह वापस आ गया और मैनेजर से बहस करने लगा। उसने समोसे में निकली मेंढक की टांग दिखाई तो हंगामा शुरू हो गया। उस वक्त वहां पर कुछ और ग्राहक भी मौजूद थे। समोसे में निकली टांग की बात सुनकर वे भी गुस्से में आ गए और वहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही लोग शांत हुए।

दुकान पर पहुंची पुलिस, संचालक को किया गिरफ्तार 

अमन शर्मा ने समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकलते ही, पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और शॅाप के डायरेक्टर को गिरफतार कर लिया।उसके बाद फूड सेफ्टी विभाग की टीम इस शॉप पर पहुंची और समोसे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। लेकिन फूड सेफ्टी विभाग की टीम जब तक शॅाप पर पहुंची तब तक अमन शर्मा वहां से जा चुके थे।

इससे पहले भी कई बार खाने में निकल चुकी है चीजें

वहीं ये पहला ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले ऐसे कई मामलें सामने आ चुके हैं।हाल ही में हापुड़ के पिलखुवा में 10 महीने पहले समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो सामने आया था। आर्यनगर निवासी महेंद्र के बेटे ने स्वीट्स शॉप से 5 समोसा खरीदा और घर ले गया। घर जाकर खाने के लिए समोसा खोलने पर उसमें छिपकली निकली। इसी बीच एक समोसा महेंद्र बेटी ने खा लिया था जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। वहीं नोएडा में अमूल आइसक्रीम के ढक्कन पर कनखजूरा निकला। तो जूस में से कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया। और अभी हाल ही में महाराष्ट्र में एक कटी हुई ऊंगली निकलने का मामला सामने आया था।