Lucknow News: लखनऊ में गोदरेज और पैनासोनिक के गोदाम में लगी भीषड़ आग, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोदरेज और पैनासोनिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग का धुंआ करीब 3 किलोमीटर दूर से दिखा जा सकता था। जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

Lucknow News: लखनऊ में गोदरेज और पैनासोनिक के गोदाम में लगी भीषड़ आग, मचा हड़कंप

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में गोदरेज और पैनासोनिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग का धुंआ करीब 3 किलोमीटर दूर से दिखा जा सकता था। जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। ये हादसा सैरपुर थाना (Sairpur police station) के पास सुबह 5 हुआ। मौके पर पुलिस ने आसपास के एरिया को खाली कराया। बताया जा रहा है कि गोदाम में रखे एसी, फ्रिज जैसे इलेक्ट़्रॉनिक्स सामानों का कंप्रेसर फटने से तेज धमाके सुनाई दिए, जिससे अफरातफरी मच गई। वहीं धमाकों के बाद बुलडोजर से दीवार तोड़कर रास्ता बनाया गया।

5 घंटे तक धधकता रहा गोदाम

जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने में दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां और हाइड्रोलिक मशीन (hydraulic machine) लगाई गई। 5 घंटे तक गोदाम धधकता रहा। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। मालिक ने बताया कि हादसे में तकरीबन 10 करोड़ का नुकसान हुआ है।

गोदाम में भरा था करोड़ों का सामान 

लखनऊ के गोखले मार्ग निवासी गोदाम मालिक मयंक सेठ ने बताया कि उन्होंने फराह सिद्दीकी से ये गोदाम किराए पर लिया था। यहां पर गोदरेज और पेनासोनिक का इलेक्ट्रानिक सामान रखा था। इसमें फ्रिज, कूलर, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम थे। ज्यादातर आग से जल गए हैं। मयंक सेठ का कहना है कि पीक सीजन होने की वजह से हमेशा की मुकाबले कई गुना ज्यादा सामान रखा हुआ था। गोदाम में करोड़ों का सामान भरा था। बताया जा रहा है कि करीब 10 करोड़ रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू 

जानकारी के मुताबिक, गोदाम करीब 500 वर्गमीटर एरिया में बना हुआ है। आग लगने के बाद जब एसी, फ्रिज का कंप्रेसर फटने लगा तो धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। आग को बुझाने के लिए हजरतगंज (Hazratganj), चौक, पीजीआई (PGI), बीकेटी, इंदिरा नगर और आलमबाग फायर स्टेशन (Alambagh Fire Station) आदि की गाड़ियां पहुंची। वहीं, हजरतगंज से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मंगाया गया, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि गोदाम रिहायशी इलाके के बीच में था, इसलिए आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।