Hardoi News: हरदोई के विकास खंड कछौना से भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, ग्रामीणों ने लगाए प्रधान पर आरोप

हरदोई के विकास खंड कछौना से भ्रष्टाचार का मामले सामने आया है कछौना के कटियामऊ में रहने वाले ग्रामीणों में ग्राम प्रधान पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

Hardoi News: हरदोई के विकास खंड कछौना से भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, ग्रामीणों ने लगाए प्रधान पर आरोप

Hardoi News: हरदोई के विकास खंड कछौना से भ्रष्टाचार का मामले सामने आया है कछौना के कटियामऊ में रहने वाले ग्रामीणों में ग्राम प्रधान पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। गांव वालों का आरोप है कि बिना विकास कार्य कराए ही पैसों का भुगतान कर दिया गया है।

गांव वालों ने ग्राम विकास अधिकारी से की शिकायत

गांव वालों ने मामले की शिकायत ग्राम विकास अधिकारी से की है। ग्राम सभा में रहने वाले राम लखन,शिवगुलाम, राम देवी राम कुमार, सुभम,मुन्नापल,रज्जन तमाम लोगों ने ग्राम विकास अधिकारी कछौना को शिकायती पत्र सौंपा है। गांव वालों ने इस शिकायती पत्र में बताया है कि प्रधान ने गाटा संख्या 396,397 पर अवैध कब्जा कर लिया है।  इसके साथ ही आरोप लगाया गया है कि सरकारी नल के रिबोर के नाम पर भी पैसों का भुगतान किया गया है। साथ ही सामुदायिक शौचालय की द्वख रेख के लिए  बगैर केयर टेयर के भुगतान करा लिया गया है।

गांव वालो ने प्रधान पर भी लगाये आरोप

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि वन विभाग  की मिलीभगत से गांव में आम,जामुन सहित तमाम कीमती पेड़ों को कटवा दिया गया है और तो और तालाबो का पट्टा करने के बाद भी लगान के नाम पर  भी अवैध धन अर्जित किया जा रहा है। गांव वालो ने प्रधान पर अपात्रों को भूमि का आवंटन करने का आरोप भी लगाया है।