Gautam Buddha Nagar Police : गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने 1.75 करोड़ गांजा के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की कासना पुलिस और मेरठ की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। टीम ने 3 क्विंटल, 51 किग्रा गांजे को जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.75 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

Gautam Buddha Nagar Police  : गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने 1.75 करोड़ गांजा के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar Police : ग्रेटर नोएडा की कासना पुलिस और मेरठ की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। टीम ने 3 क्विंटल, 51 किग्रा गांजे को जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.75 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

मुर्गी के दानों के बीच छिपाया था गांजा

शुक्रवार को कासना थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक केंटर से अवैध गांजे की भारी मात्रा में तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कासना थाना पुलिस ने सिरसा गोल चक्कर के पास से एक केंटर को पकड़ा। पुलिस ने केंटर की तलाशी ली तो उसमें मुर्गी के दानों के बीच में गांजा मिला। मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया।

बागपत के रहने वाले हैं आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरीश कुमार उर्फ अंकुर और हिमांशु उर्फ कमल हैं। इन आरोपियों को पुलिस ने गांजे के साथ सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। दोनों शातिर बागपत के रहने वाले हैं। दोनों काफी समय से गांजे की तस्करी कर रहे थे।