Coldplay Scam: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में टिकट को लेकर हो रही धोखाधड़ी, बुक माई शो ने दर्ज की शिकायत
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले इन दिनों भारत में ट्रेंड कर रहा है। जब से इस बात का जिक्र हुआ है लोग इस कॉन्सर्ट के लिए पागल होते नजर आ रहे है। लेकिन इन सब के बीच खबरें आ रही है कि कॉन्सर्ट की टिकट प्राइज तो मानों आसमान छू रहे है। साथ ही टिकट बुकिंग को लेकर भी काफी स्कैम हो रहा है।
Coldplay Scam: ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले इन दिनों भारत में ट्रेंड कर रहा है। जब से इस बात का जिक्र हुआ है लोग इस कॉन्सर्ट के लिए पागल होते नजर आ रहे है। लेकिन इन सब के बीच खबरें आ रही है कि कॉन्सर्ट की टिकट प्राइज तो मानों आसमान छू रहे है। साथ ही टिकट बुकिंग को लेकर भी काफी स्कैम हो रहा है। बता दें कि बुक माई शो और उसके प्रबंधन के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने मुंबई पुलिस की आर्थिक शाखा में शिकायत दर्ज कराई है।
भाजयुमो ने बुक माई शो के प्रबंधन पर लगाए आरोप
भाजयुमो ने बुक माई शो के प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं कि आने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए टिकट बिक्री के संबंध में 500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी की गई है। इस मामले पर टिकट खरीदने वालों की ओर से भी कई शिकायतें आई हैं।
बुक माय शो ने जारी किया बयान
जानकारी के मुताबिक बुक माय शो की तरफ से जारी बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया कि बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है। कंपनी का कहना है कि- वे भारत में स्केलिंग की सख्त निंदा करते हैं। ऐसा करने पर सजा का कानून है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही बुक माय शो ने लोगों से अपील भी की है कि वे ऐसे घोटाले से बचें। अगर कोई अनअथॉराइज्ड सोर्स से टिकट खरीदता है कि तो सारा जोखिम उसका होगा। खरीदा गया टिकट नकली हो सकता है।
बुक माय शो पर 500 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी बुक माय शो पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए इकोनॉमिक्स ऑफेंस विंग में शिकायत रजिस्टर करवाई है। बुक माय शो पर आरोप है कि इसके मैनेजमेंट ने टिकट सेलिंग के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग और 500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।
क्या है स्केलिंग
स्केलिंग का मतलब है कि किसी प्रोग्राम और म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकटों को थोक में खरीदना। इसके बाद जब टिकट लोगों को नहीं मिलते तो उन्हें वही टिकट महंगी कीमत पर बेचे जाते हैं। जो टिकट ब्लैक में खरीदे या बेचे जाते हैं, उनका कोई डेटा नहीं होता। यह सीधे-सीधे टैक्स में चोरी है। सरकार को इससे काफी नुकसान होता है। सरकार को कम रेट में टिकट बिक्री दिखाई जाता है, जबकि बाहर उसे काफी ज्यादा पैसों में बेचा जाता है।
भारत में 9 साल बाद हो रहा है कोल्डप्ले
कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं।