G-20 Summit Update: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, G-20 की तैयारियों पर करेंगे चर्चा
G-20 Summit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक।
G-20 Summit Update: 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के लिए देश की राजधानी दिल्ली में खास तैयारियां की जा रही हैं। केन्द्र और दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली- एनसीआर में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई है।
मंत्रिपरिषद की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले बुधवार को मंत्रियों के साथ एक बैठक करेगें। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर एक प्रजेंटेशन दिया जाएगा, जिसके जरिए सरकार के सभी मंत्रियों को इस सम्मेलन से जुड़ी तमाम जानकारी दी जाएगी। मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) की इस बैठक में विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) द्वारा यह प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के अलावा राज्य मंत्री भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट मंत्रियों (cabinet ministers) के साथ अलग से केंद्रीय मंत्रिमंडल और सीसीईए (CCEA) की बैठक भी करेंगे जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।
दिल्ली में छुट्टी घोषित
जी 20 समिट (G 20 summit) को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी घोषित की है। इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली के सभी स्कूल भी बंद रहेंगे, दिल्ली सरकार और एमसीजी के सभी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा सरकार के आदेश के चलते जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) ने भी तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। वहीं नई दिल्ली में जी 20 समिट के दौरान सभी बैंक, दुकानें, मॉल यहां तक की मोहल्ले की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। लेकिन, सभी जरूरी दुकानें जैसे मेडिकल शॉप, दूध सब्जी और किराना की दुकानें खुली रहेंगी।
एयरलाइन के शुल्क में छूट
एयर इंडिया (Air India) के बाद अब इंडिगो (indigo) ने 8 से 11 सितंबर तक की टिकट रखने वाले यात्रियों को तारीख या उड़ान में बदलाव करने पर लागू शुल्क में छूट की पेशकश की है। यह फैसला जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिया गया है। इंडिगो एयरलाइन (indigo airline) ने बुधवार को एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा, "नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के कारण इंडिगो 8 से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए छूट की पेशकश कर रहा है।
नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है, "ग्राहकों को रिफंड के साथ उड़ानों को पुनर्निर्धारित करने या रद्द करने का विकल्प दिया जा रहा है। यात्रियों को उड़ान रद्द होने और परिवर्तनों को पहले से निर्धारित करने के बारे में सूचित किया गया है।" इससे पहले एयर इंडिया ने मंगलवार को 7 से 11 सितंबर के बीच दिल्ली से उड़ान भरने वाले यात्रियों को लागू शुल्क में छूट की पेशकश की।
दरअसल, 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए कड़े नियमों के साथ, यातायात पुलिस ने इस अवधि के दौरान हवाई अड्डे की यात्रा करने की योजना बनाने वाले यात्रियों को मेट्रो सेवाओं, विशेष रूप से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
G 20 से संबंधित अन्य खबरें नीचे दी गई हैं।