Ram Mandir Security: राम मंदिर की सुरक्षा अब SSF के हाथ, स्पेशल फोर्स की 3 कंपनियां अयोध्या पहुंची

Ram Mandir Security : श्री राम जन्मभूमि की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) की पहली टीम अयोध्या पहुंच गई है। एसएसएफ की तीन कंपनी में 280 जवान हैं।

Ram Mandir Security: राम मंदिर की सुरक्षा अब SSF के हाथ, स्पेशल फोर्स की 3 कंपनियां अयोध्या पहुंची

Ram Mandir Security: अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि की सुरक्षा अब विशेष सुरक्षा बल SSF के हाथों में दे दी गई है। एसएसएफ की पहली टीम अयोध्या पहुंच गई है। जिसमें तीन कंपनियों में 280 जवान शामिल हैं। सोमवार की रात उन्होंने अयोध्या पुलिस लाइन में आमद कराई। हाल ही में  सरकार ने पीएसी और पुलिस के जवानों को मिलाकर इस नई फोर्स का गठन किया है। इन्हें महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है।

क्षेत्राधिकारी अयोध्या एसपी गौतम ने इनका स्वागत किया। एसपी गौतम ने बताया कि इन जवानों को दस दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद तैनाती की जाएगी। पीएसी जवानों के साथ मिलकर यह बल श्रीरामजन्मभूमि के रेड जोन (आंतरिक परिसर और उससे सटे बाहरी परिसर) की सुरक्षा संभालेगा। अयोध्या को छह कंपनी एसएसएफ की मिलनी है। पहले चरण में तीन कंपनी मिल गई है।

SSF के जवान क्यों हैं खास

राज्य सरकार द्वारा गठित एसएसएफ पीएसी और यूपी पुलिस के श्रेष्ठ जवानों को मिलाकर तैयार किया गया है। पुलिस और पीएसी के जवानों से मिला कर ये  खार दस्ता तैयार किया गया है। इनको स्पेशल प्रशिक्षण के बाद यहां भेजा गया है। अयोध्या में उनकी एक सप्ताह की अलग से स्पेशल ट्रेनिंग होगी। इस दौरान उन्हें सुरक्षा चुनौतियों और उससे निपटने को लेकर जानकारी दी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कारवाई को लेकर उन्हें लोकेशन और रूट मैप की भी जानकारी दी जाएगी।