Canada-India: निज्जर मर्डर केस में कनाडा का दावा, अमित शाह के कहने पर सिख अलगाववादियों पर हुआ एक्शन
भारत और कनाडा के बीच संबंधों में दूरियां लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। कनाडाई राजदूत को निलबिंत किए जाने और भारत के अपने अधिकारियों को वापस बुलाने के बाद से हालात और भी खराब होते जा रहे हैं। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर केस पर भारत ने बार-बार अपना रुख साफ किया है और कनाडा से उसके सबूत भी मांगे है।
Canada-India: भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच संबंधों में दूरियां लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। कनाडाई राजदूत (Canadian Ambassador) को निलबिंत किए जाने और भारत के अपने अधिकारियों को वापस बुलाने के बाद से हालात और भी खराब होते जा रहे हैं। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर केस पर भारत ने बार-बार अपना रुख साफ किया है और कनाडा से उसके सबूत भी मांगे है। वहीं अब एक नया दावा किया गया है कि कनाडा (Canada) में आपराधिक साजिश के पीछे पीएम मोदी के करीबियों में से एक का हाथ है।
कनाडा के उप-मंत्री ने अमित शाह का लिया नाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा विदेश मामलों के उप-मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार को एक संसदीय पैनल में कहा कि, कनाडा में आपराधिक साजिश के पीछे मोदी के करीबी लोगों में से एक है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के करीबी सलाहकार ने कनाडाई लोगों को निशाना बनाकर खुफिया जानकारी जुटाने का आदेश दिया था। ट्रूडो सरकार (Trudeau government) के मंत्री डेविड मॉरिसन (Minister David Morrison) ने कहा कि कनाडा में सिख अलगाववादियों पर एक्शन का आर्डर अमित शाह ने दिया था। डेविड मॉरिसन ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट को बताया था कि इस केस में भारत के गृह मंत्री शामिल हैं। मॉरिसन ने कहा कि अमेरिकी अखबार को भारत-कनाडा बैठक (india-canada meeting) से जुड़ी जानकारी उन्होंने ही दी थी।
कनाडा ने पहली बार भारत के किसी मंत्री का लिया नाम
मॉरिसन ने बताया कि वॉशिंगटन पोस्ट के जर्नलिस्ट ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या यह (अमित शाह) वही शख्स हैं। इसके जवाब में मैंने कहा कि हां, यह वहीं हैं। हालांकि, इस बातचीत के दौरान मॉरिसन यह नहीं बता पाए कि उन्हें अमित शाह को लेकर ये जानकारी उन्हें कैसे मिली। भारत और कनाडा के बीच बढ़ती नाराजगी के दौरान यह पहली बार है, जब किसी कनाडाई अधिकारी ने खुलकर भारत सरकार के किसी मंत्री का नाम लिया है।
हमारे पास सिर्फ खुफिया जानकारी थी- ट्रूडो
इससे पहले 16 अक्टूबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने कहा था कि पिछले साल सितंबर 2023 में जब उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का आरोप लगाया था, तब उनके पास सिर्फ खुफिया जानकारी थी। इसका कोई ठोस सबूत नहीं था।
कनाडा के प्रधानमंत्री ने लगाए थे आरोप
एक साल पहले भारत ने 41 कनाडाई राजदूतों को निष्कासित कर दिया था। इसके बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने कहा था कि ऐसे आरोप हैं कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने कनाडा की धरती पर सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के मर्डर की साजिश रचने में मदद की थी। वहीं, भारत ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कनाडा से उसके सबूत मांगे थे। हालांकि, कनाडा अभी तक सबूत पेश नहीं कर पाया है।