Elvish Yadav Arrest Update : रेव पार्टी और ड्रग्स मामलें पर एल्विश ने तोड़ी चुप्पी, कहा-ऐसे लोकसभा का टिकट मिलता है
एल्विश पर नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में पार्टियों में जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टियां कराने के आरोप में FIR दर्ज हुआ है। जिसके बाद अब एल्विश ने ट्वीट कर सफाई दी है।
Elvish Yadav Arrest Update: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) के विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किल में फंस गए हैं। एल्विश पर नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में पार्टियों में जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टियां कराने के आरोप में FIR दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप और सांपो का जहर बरामद किया है। इस पार्टी में 5 लोग भी अरेस्ट किए गए हैं। ये मुकदमा बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में काम करने वाले गौरव गुप्ता ने कराया है।
ये भी पढ़ें- एल्विश यादव पर रेव पार्टी, और सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में हुई FIR
एल्विश ने दिया जवाब
सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर जवाब दिया है एल्विश ने लिखा कि , “ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं। जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम हमसे हिसाब की माफी भी तैयार रखिए.”। साथ ही एक्टर ने मेनका गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो, मुझ पर लगा दो, ऐसे लोकसभा का टिकट मिलता है?’दरअसल हाल ही में मेनिका गांधी ने इस्कॉन टेम्पल पर भी आरोप लगाया था कि वहां पर पाली जाने वाली गायों को कसाईयों को बेचा जाता है। जिसके बाद इस्कॉन की तरफ से बीजेपी सांसद को 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भी भेजा गया था।
Iskon Pe Ilzaam Laga do
Mujh Pe Laga do
Aise Milti Hai ticket Lok Sabha ki? #shameonmanekagandhi — Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
एल्विश को लेकर वन मंत्री ने दिया बयान
रेव पार्टी मामने में एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद यूपी के वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना का बयान सामने आया है। अरूण ने कहा कि " पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएफए), पुलिस और वन विभाग ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नौ सांप बरामद किए गए जोकि काफी जहरीले हैं। जिसको लेकर जांच वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसार की जाएगी। जिसके अंतर्गत 2 से 7 साल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा की सरकार का कानून सबके लिए समान है। कानून के मुताबिक जांच की जाएगी।''