PM Georgia Meloni: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की बड़ी टिप्पणी, कहा- रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि भारत और चीन जैसे देश यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मेलोनी की यह टिप्पणी शनिवार को उत्तरी इटली के सेर्नोबियो शहर में एम्ब्रोसेटी फोरम में की गई।
PM Georgia Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Italy's PM Georgia Meloni) ने कहा है कि भारत और चीन जैसे देश यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मेलोनी की यह टिप्पणी शनिवार को उत्तरी इटली के सेर्नोबियो शहर में एम्ब्रोसेटी फोरम में की गई। जहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ भी बैठक की।
पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे के बाद जॉर्जिया मेलोनी ने की टिप्पणी
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की यह टिप्पणी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के यूक्रेन (ukraine) के साथ युद्ध संकट को सुलझाने में भारत (India) के प्रयासों पर बयान के 48 घंटे से भी कम समय के बाद आई। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा किया था। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के साथ व्यापक वार्ता की थी और यूक्रेन तथा रूस के बीच जारी संघर्ष का समाधान निकालने के लिए एक-दूसरे से बातचीत की जरूरत पर बल दिया था। वहीं पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे के 15 दिन बाद ही इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Prime Minister Georgia Meloni) की यह टिप्पणी सामने आई है।
‘भारत-चीन को यूक्रेन संघर्ष को हल करने में भूमिका निभानी चाहिए’
मेलोनी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि यदि अंतरराष्ट्रीय कानून (International law) के नियमों को तोड़ा जाता है, तो इससे अराजकता और संकट को बढ़ावा मिलेगा। यही बात मैंने अपने चीनी समकक्षों से भी कही। मुझे लगता है कि चीन और भारत जैसे राष्ट्र यूक्रेन में संघर्ष को हल करने में भूमिका निभा सकते हैं और उन्हें भूमिका निभानी चाहिए।
पुतिन ने भी भारत की भूमिका पर की थी बात
गुरुवार (5 सितंबर) को व्लादिवोस्तोक (vladivostok) में 9वें पूर्वी आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इस मुद्दे को सुलझाने में भारत की भूमिका का उल्लेख किया था। पुतिन ने कहा था कि हम अपने मित्रों और भागीदारों का सम्मान करते हैं, जो मुझे लगता है कि संघर्ष (यूक्रेन के साथ) से जुड़े सभी मुद्दों के समाधान करने में ईमानदारी से रुचि रखते हैं। मैं चीन, ब्राजील, भारत के नेताओं के संपर्क में हूं और मुझे इन देशों के नेताओं पर भरोसा है। वे समस्या के समाधान में भूमिका निभा सकते हैं।