Mamta Banerjie: ममता पर विवादित टिप्पणी पर घिरे दिलीप घोष,टीएमसी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पारिवारिक टिप्पणी करने पर राजनीति तेज हो गई है। जिसके चलते भाजपा सांसद दिलीप घोष विवादों में घिर गए है। ममता पर टिप्पणी करने के खिलाफ TMC ने घोष के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

Mamta Banerjie: ममता पर विवादित टिप्पणी पर घिरे दिलीप घोष,टीएमसी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Mamta Banerjie: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पारिवारिक टिप्पणी करने पर राजनीति तेज हो गई है। जिसके चलते भाजपा सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh ) विवादों में घिर गए है। ममता पर टिप्पणी करने के खिलाफ TMC ने घोष के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।TMC ने अपनी शिकायत में घोष पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। टीएमसी नेता शशि पांजा (TMC leader Shashi Panja) ने कहा कि दिलीप घोष को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। इस तरह की टिप्पणियां बीजेपी खेमे के डीएनए को दिखाती है।

दिलीप घोष को बीजेपी ने जारी किया नोटिस

वहीं इस बीच, दिलीप घोष को उनकी ही पार्टी बीजेपी ने भी नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी कर बीजेपी ने ना सिर्फ घोष की टिप्पणियों पर नाराजगी जाहिर की है बल्कि उनसे जवाब भी मांगा है। बीजेपी ने कारण बताओं नोटिस में दिलीप घोष की टिप्पणी की निंदा की है। पार्टी ने कहा कि- “दिलीप घोष, आपका आज का बयान अशोभनीय और असंसदीय है।

TMC ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

 बता दें कि TMC ने मंगलवार 26 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोष का एक वीडियो शेयर किया। इसमें घोष ने ममता के पिता को लेकर बयान दिया है। दिलीप घोष ने कहा कि ममता जब गोवा जाती हैं तो खुद को गोवा की बेटी कहती हैं। त्रिपुरा में खुद को वहां की बेटी बताती हैं। वे तय करें कि उनके पिता कौन है। किसी की भी बेटी बन जाना अच्छा नहीं है।