CM Yogi : सीएम योगी आज से करेंगे चुनावी प्रचार की शुरुआत, पांच दिनों में 15 जिलों का करेंगे दौरा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इसी के साथ ही आज से ही सियासी नेताओं के चुनावी कार्यक्रम भी शुरू हो रहे है। इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगें। वो पश्चिमी यूपी से प्रचार का आगाज करेंगे।
CM Yogi: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इसी के साथ ही आज से ही सियासी नेताओं के चुनावी कार्यक्रम भी शुरू हो रहे है। इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगें। वो पश्चिमी यूपी से प्रचार का आगाज करेंगे। पार्टी की तरफ से तय किए गए कार्यक्रमों के तहत सीएम योगी अगले पांच दिनों में 15 जिलों का दौरा करेंगे। वे आज मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद से अपने कार्यक्रमों की शुरूआत करेंगे। इस दौरान सीएम योगी जनसभाएं करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे
पहले चरण में 8 लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव
पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। जिनमें सहारनपुर, कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना और पीलीभीत शामिल हैं। वहीं, मुरादाबाद से नॉमिनेशन करवा चुके डॉ. एसटी हसन को लेकर खबरें काफी तेज है। खबरों की मानें तो डॉ हसन अब रामपुर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
हालांकि, उन्होंने मंगलवार को मुरादाबाद से नामांकन करवाया था। मगर, अब आजम खान की करीबी रहीं रुचि वीरा मुरादाबाद से चुनाव लड़ाने की तैयारी है। आज लखनऊ में सपा की बड़ी बैठक है, इसमें मेरठ के प्रत्याशी को भी बदलने पर चर्चा होनी है।