Mainpuri News: मैनपुरी में भारी बारिश से गिरा मकान, तीन महिलाओं की मौत
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण एक मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना थाना बिछवां क्षेत्र के अंजनी विरायमपुर गांव की है।
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) जिले में गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण एक मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना थाना बिछवां क्षेत्र के अंजनी विरायमपुर गांव की है। मकान के मलबे में दबने से मरने वाली महिलाओं की पहचान अनुपम, नीलम और प्रीति के रूप में की गई है, जिनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रशासन की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मलबे से इन महिलाओं के शवों को बाहर निकाला।
भारी बारिश के चलते गिरा कच्चा मकान
मैनपुरी जिलाधिकारी राम जी मिश्रा (Mainpuri District Magistrate Ram Ji Mishra) ने बताया कि सुबह लगभग 8 बजे से मैनपुरी में लगातार बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण कच्चे मकान का ढहना इस घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है। मकान कौशलेंद्र यादव का था, जो एक फौजी के तौर पर कार्यरत थे। हादसे के बाद राहत कार्य तेजी से जारी है और कई थानों की पुलिस फोर्स (police force) मौके पर मौजूद है। प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मौके पर राहत कार्य जारी
एडीएम ने कहा कि शुरूआती जांच के मुताबिक, मकान के गिरने की वजह बारिश ही प्रतीत हो रही है, लेकिन इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल, राहत कार्य जारी है।
कई क्षेत्रों में भरा पानी
मैनपुरी और आस-पास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस दौरान प्रशासन और स्थानीय राहत टीमें प्रभावित लोगों की सहायता कर, स्थिति की निगरानी कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की और समस्याएं उत्पन्न न हो।