Delhi Liquor Scam Update : राउज ऐवन्यू कोर्ट ने 19 जनवरी तक बढ़ाई सिसोदिया की हिरासत, जेल में मनाएंगे नया साल

सिसोदिया पर दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉड्रिंग के तहत CBI और ED दोनों के मामले चल रहे हैं।

Delhi Liquor Scam Update : राउज ऐवन्यू कोर्ट ने 19 जनवरी तक बढ़ाई सिसोदिया की हिरासत, जेल में मनाएंगे नया साल

Delhi Liquor Scam Update : शराब नीति घोटाले में आरोपी और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज 22 दिसंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सुनवाई के बाद मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 19 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि सिसोदिया पर दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉड्रिंग के तहत CBI और ED दोनों के मामले चल रहे हैं। CBI के केस को लेकर सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज 22 दिसंबर को खत्म हो रही थी। जिसके बाद आज कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई।

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, अब 21 दिन बढ़ी न्यायिक हिरासत

मनीष सिसोदिया की हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ाने के साथ ही कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 10 जनवरी की तारीख तय की है। वहीं, ED से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया 10 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 11 दिसंबर को उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी।

26 फरवरी को हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि CBI ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने उन्हें 9 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था।

CBI को निरीक्षण के लिए दिया समय

अदालत ने आरोपियों के वकील को सीबीआई मुख्यालय में दस्तावेजों का निरीक्षण करने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया है। अदालत ने सीबीआई को निरीक्षण की सुविधा के लिए पर्याप्त अधिकारी तैनात करने और अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया।