Karnataka News : मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय में 39 छात्र फूड पॉइजनिंग से हुए बीमार
कर्नाटक के रायचूर स्थित मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय (Morarji Desai Residential School Raichur) में 39 छात्र फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। सभी छात्रों की उम्र 12 से 16 साल के बीच बताई जा रही है।
Karnataka News : कर्नाटक के रायचूर स्थित मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय (Morarji Desai Residential School Raichur) में 39 छात्र फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। सभी छात्रों की उम्र 12 से 16 साल के बीच बताई जा रही है। उल्टी और मतली की शिकायत के बाद छात्रों को इलाज के लिए रायचूर अस्पताल ले जाया गया।
स्कूल में नाश्ता करने बाद खराब हुई तबयित
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह नाश्ते में परोसे गए पुलाव को खाने के बाद छात्र फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। 360 में से 39 छात्रों की तबीयत बिगड़ी है, जिनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि, सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए गए हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
सभी बच्चे खतरे से बाहर
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। स्कूल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बात की जांच की जा रही है कि छात्रों को परोसा गया नाश्ता अच्छा और सेहतमंद था या नहीं।