Delhi CM House: दिल्ली सीएम हाउस को PWD ने किया सील, मुख्यमंत्री आतिशी का सामान निकाला बाहर
दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। पीडब्लूडी ने सीएम आतिशी का सामान बाहर निकालकर मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।
Delhi CM House: दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। पीडब्लूडी (PWD) ने सीएम आतिशी (CM Atishi) का सामान बाहर निकालकर मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। आप पार्टी ने का आरोप है कि उपराज्यपाल के कहने पर पीडब्लूडी ने सीएम आतिशी का सामान बाहर निकालकर आवास को सील कर दिया है।
AAP ने बीजेपी पर लगाया आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आरोप लगाया गया है कि देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया है। बीजेपी के कहने पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जबरन सीएम आतिशी मार्लेना (CM Atishi Marlena) का सामान मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला। सीएमओ ने ये भी आरोप लगाया कि एलजी की ओर से बीजेपी के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है। बीते 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही बीजेपी अब सीएम आवास कब्जाना चाह रही है। हालांकि, बीजेपी (BJP) का कहना है कि आतिशी ने बंगले पर अवैध कब्जा किया है। ये पूरा विवाद उस समय सामने आया जब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया।
केजरीवाल के बाद सीएम आवास में शिफ्ट हुईं थी आतिशी
केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया। वहीं केजरीवाल के बंगला खाली करने के बाद नई सीएम आतिशी 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित उसी बंगले यानी सरकारी मुख्यमंत्री आवास (Official Chief Minister's Residence) में सोमवार 7 अक्टूबर को शिफ्ट हुई थीं। इसके दो दिन बाद ही पीडब्लूडी ने सीएम आतिशी का सामान बाहर करने के बाद सरकारी आवास को सील कर दिया। इससे पहले अरविंद केजरीवाल इसी बंगले में अपने परिवार के साथ 9 साल से भी अधिक समय से रह रहे थे।
विजेंद्र गुप्ता ने की थी बंगला सील करने की मांग
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि अधिकारी प्रोटोकॉल की अवहेलना कर बीजेपी के दबाव में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला आवंटित नहीं कर रहे। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बंगले को खाली कर चुके हैं। इस बीच, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आतिशी पर अवैध रूप से बंगले में रहने का आरोप लगाया है। साथ ही इसे सील करने की मांग की।
मुख्यमंत्री का बंगला हड़पने की कोशिश कर रही बीजेपी- संजय सिंह
आप के राज्यसभा सासंद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने आरोप लगाया है कि बंगला अभी आतिशी को आवंटित नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बंगले के परिसर में मौजूदा मुख्यमंत्री का एक शिविर कार्यालय भी खाली करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली में विधानसभा चुनाव (assembly elections) जीत नहीं पाई है इसलिए वह अब दिल्ली के मुख्यमंत्री का बंगला हड़पने की कोशिश कर रही है। संजय सिंह ने दावा किया कि केजरीवाल ने वैध तरीके से बंगला खाली किया है। इससे पहले, बीजेपी ने आरोप लगाया कि बंगला लोक निर्माण विभाग को नहीं सौंपा गया है और इसकी चाबियां अब भी केजरीवाल के पास हैं। हालांकि, संजय सिंह ने इस दावे को खारिज कर दिया।