Telangana election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां शुरु, 'बस विजयभेरी यात्रा' का करेंगे शुभारंभ

Telangana election 2023:कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज तेलांगाना में 'बस विजयभेरी यात्रा' करेंगे। जिसके बाद वो रामप्पा मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे।

Telangana election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां शुरु, 'बस विजयभेरी यात्रा' का करेंगे शुभारंभ

Telangana election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरों – शोरों से चल रही है। वहीं इन सब के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को तेलंगाना में पार्टी की 'बस विजयभेरी यात्रा' की शुरुआत करेंगे। बता दें कि तेलंगाना में अगले महीने विधानसभा चुनाव का आयोजन होना हैं। जिसके चलते दोनों नेता विशेष विमान से दोपहर 3:30 बजे बेगमपेट हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से रामप्पा मंदिर के लिए रवाना होंगे।

पूजा अर्चना के बाद शुरु करेंगे यात्रा

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी शाम को रामप्पा मंदिर के लिए रवाना होंगे जिसके बाद वो वहां पूजा अर्चना करेंगे। सूत्रों  के मुताबिक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे बस यात्रा शुरू करेंगे और बाद में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। हालांकि प्रियंका गांधी सार्वजनिक बैठक के बाद वापस दिल्ली लौट आएंगी, वहीं राहुल गांधी चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्वाचन क्षेत्रों को करेंगे कवर 

राहुल गांधी ने बताया कि, "वे शाम 4.30 बजे रामप्पा मंदिर पहुंचेंगे और लगभग 5 बजे वे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। उसके बाद भूपालपल्ली तक बस से यात्रा करेंगे।" सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 18 अक्टूबर से 3 दिवसीय यात्रा में आठ निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेगी।
साथ ही पार्टी नेता ने कहा कि राहुल गांधी 20 अक्टूबर तक चुनावी राज्य में कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।