Punjab Shivsena Leader Attack: पंजाब में निहंगों ने शिवसेना नेता को सरेआम मारी तलवार , कई महीनों से मिल रही थी धमकी

पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार दोपहर को 3 निहंगों ने शिवसेना टकसाली नेता एवं सुखदेव थापर के वंशज संदीप थापर पर सिविल अस्पताल के बाहर हमला कर दिया। निहंगों ने बीच सड़क पर उन पर तलवारों से वार किए।

Punjab Shivsena Leader Attack: पंजाब में निहंगों ने शिवसेना नेता को सरेआम मारी तलवार , कई महीनों से मिल रही थी धमकी

Punjab Shivsena Leader Attack: पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार दोपहर को 3 निहंगों ने शिवसेना टकसाली नेता (Shiv Sena stereotypical leader) एवं सुखदेव थापर के वंशज संदीप थापर (Sandeep Thapar, descendant of Sukhdev Thapar) पर सिविल अस्पताल के बाहर हमला कर दिया। निहंगों ने बीच सड़क पर उन पर तलवारों से वार किए। हालांकि घटना के समय गनमैन संदीप के साथ मौजूद था और उसके पास रिवॉल्वर भी थी, लेकिन निहंगों ने उसे छीन लिया।

निहंगों ने बीच सड़क पर तलवार से किये वार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक निहंगों ने हमला करने के बाद संदीप की ही स्कूटी लेकर फरार हो गए। इसके बाद वहां मौजूद लोग संदीप को सिविल अस्पताल ले गए। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीएमसी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सरेआम हुई इस घटना के बाद हिंदू नेता (hindu leader) भड़क गए और उन्होंने सड़क जाम कर दी। जिसे देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल वहां का माहौल तनावपूर्ण है।

हिंदू नेताओं ने लुधियाना पुलिस को दिया अल्टीमेटम

इस घटना से हिंदू नेता काफी आक्रोशित है। उन्होंने लुधियाना पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी नहीं पकड़े नहीं गए तो पूरे पंजाब में प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस घटना की केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू (Union Minister of State Ravneet Bittu) ने कड़ी निंदा की साथ ही पुलिस को आरोपियों को पकड़ने की हिदायत दी।

शहर में हुई नाकाबंदी

वहीं दूसरी तरफ डीसीपी जसकरन सिंह तेजा नेता संदीप थापर से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर है साथ ही कहा कि आरोपियों पर 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी है। जल्द आरोपी को हिरासत में लिया जायेगा। 

कई दिनों से मिल रही थी धमकियां

वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने संदीप थापर से पूछताछ की इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार अज्ञात लोगों से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कई बार पुलिस को इस बारे में जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। फिलहाल वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही संदीप ने कहा कि इस हमले के लिए लुधियाना के SSP कुलदीप चहल जिम्मेदार हैं। बता दें कि वह पिछले तीन महीने से लगातार पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।