Hindenburg Report: बीजेपी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को किया खारिज, कांग्रेस पर लगाया षड्यंत्र का आरोप
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।
Hindenburg Report: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (BJP leader Ravi Shankar Prasad) ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने के षड्यंत्र में कांग्रेस शामिल है और बीजेपी जल्द ही कांग्रेस के षड्यंत्र को बेनकाब करेगी। बीजेपी देश की जनता को कांग्रेस (Congress) के इस षड्यंत्र के बारे में बताएगी।
जेपीसी की मांग करना शर्मनाक है- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के जेपीसी की मांग को खारिज करते हुए कहा कि जेपीसी (JPC) की मांग करना अपने आप में शर्मनाक है क्योंकि देश के शेयर बाजार को डिस्टर्ब करने के लिए और देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के लिए यह मांग की जा रही है।
हिंदुस्तान से नफरत करती है कांग्रेस- रविशंकर प्रसाद
बीजेपी मुख्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी से नफरत करते-करते कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान से नफरत करने लगी है। अगर भारत का स्टॉक मार्केट गड़बड़ होगा तो यहां के छोटे निवेशक परेशान होंगे। आज भारत में करोड़ों की संख्या में छोटे निवेशक हैं। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी चाहती है कि देश को फिर से कंट्रोल राज में ले आया जाए, जब भारत को दाने-दाने के लिए परेशान होना पड़ा था।
देश को आर्थिक रूप से अस्थिर करने का षड्यंत्र- प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और हिंडनबर्ग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें यह उम्मीद थी कि तीसरी बार सत्ता से बेदखल होने के बाद कांग्रेस पार्टी, उसके सहयोगी गठबंधन के लोग और उनको प्रमोट करने वाले टूल किट के लोग थोड़ा संयम और शांति रखेंगे लेकिन नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल में नफरत रखने वाले ये लोग अब उन्हें बेदखल करने का षड्यंत्र रच रहे हैं और हारने के बाद भारत को आर्थिक रूप से अस्थिर करने के षड्यंत्र में जुटे हुए हैं।
भीजेपी साजिश को करेगी बेनकाब- रविशंकर
उन्होंने आगे कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट शनिवार को रिलीज होती है, रविवार को हल्ला मचता है ताकि सोमवार को पूरे कैपिटल मार्केट को अस्थिर कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट के क्षेत्राधिकार में अपनी जांच पूरी करने के बाद सेबी ने हिंडनबर्ग के खिलाफ जुलाई में एक नोटिस दिया था। अपने बचाव में जवाब देने की बजाय हिंडनबर्ग ने ये रिपोर्ट पेश की है, जो पूरी तरह आधारहीन है। हिंडनबर्ग में जॉर्ज सोरोस (george soros) ने निवेश किया है, जो भारत के खिलाफ नियमित प्रोपेगेंडा चलाते हैं और मोदी सरकार को बदलना चाहते हैं। टूल किट वालों को भारत के विकास से कोई मतलब नहीं है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है? उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के इस षड्यंत्र को देश भर में बेनकाब करेगी।
‘बीजेपी को कमजोर करने का रचा जा रहा षड्यंत्र’
कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी छुपकर नहीं खुलकर मोहब्बत करती है। भाजपा को देश के छोटे निवेशकों, देश के विकास से और भारतीय अर्थव्यवस्था (indian economy) की मजबूती से मोहब्बत है जिसे कमजोर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। कांग्रेस टूल किट और चिट के सहारे राजनीति कर रही है।