Chiraj Paswan: सोशल मीडिया पर चिराग पासवान की चर्चा, शपथ ग्रहण के दौरान दिखा अनोखा अंदाज
मोदी 3.0 (Modi 3.0) कैबिनेट का गठन हो गया है। मंत्रिमंडल में 71 नेताओं को जगह मिली है। और इन्हीं 71 मंत्रियों में शामिल हैं चिराग पासवान जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, चिराग के शपथ लेने के अंदाज पर हर किसी की नजर है।
Chiraj Paswan: मोदी 3.0 (Modi 3.0) कैबिनेट का गठन हो गया है। मंत्रिमंडल में 71 नेताओं को जगह मिली है। और इन्हीं 71 मंत्रियों में शामिल हैं चिराग पासवान जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, चिराग के शपथ लेने के अंदाज पर हर किसी की नजर है। चिराग ने काले रंग का सूट पहनकर, पॉकेट स्क्वायर में तिंरगा लगाकर शपथ ली, उनके शपथ लेने को लेकर ऐसे भी रिएक्शन आ रहे हैं, जिसमें लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है मानो चिराग किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हों और वहीं कुछ लोग उनके उस पुराने शूटिंग वाले वीडियो का जिक्र कर रहे हैं , जिसमें वे अपने पिता के निधन के कुछ देर बाद शूट कर रहे थे।
पिता के नक्श-ए-क़दम पर चिराग
अपने पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग ने पार्टी की कमान संभाली। चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा (रामविलास गुट) एनडीए का हिस्सा है, लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में लोजपा आर को पांच सीटें हासिल हुईं हैं। खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का ‘‘हनुमान’’ बताने वाले चिराग पासवान अब केंद्र सरकार में मंत्री के तौर पर सियासी करियर की नई पारी का आगाज कर रहे हैं। चिराग के पिता दिवंगत रामविलास पासवान भी मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं और अब बेटे चिराग भी मोदी कैबिनेट में ही मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।
चिराग के लुक ने खींचा सबका ध्यान
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है। पूरे शपथ ग्रहण के दौरान लोगों का ध्यान चिराग ने खूब खींचा, चिराग ने इस दौरान काले रंग का सूट पहना था, उनके पॉकेट स्क्वायर में तिरंगे के तीनों रंग नज़र आ रहे थे, माथे पर बड़ा सा टीका लगा था, उनके इस गेटअप का देखकर लोगों का रिएक्शन जो सबसे पहले सामने आया, वो यही था कि चिराग का लुक साफ़ जाहिर कर रहा है कि उनके मन में तिरंगा के लिए सम्मान और धर्म के लिए विश्वास दोनों हैं।
चुनाव में चिराग का शानदार प्रदर्शन
बिहार में एनडीए के सहयोगी दल लोजपा आर ने बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है, भाजपा को समर्थन देने के लिए लोजपा आर ने कोई शर्त भी नहीं रखी, चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट में चुनाव लड़ा था, जिस पर उन्हें शानदार जीत मिली है, ये सीट चिराग कि पुश्तैनी सीट भी कही जाती है, क्योंकि यहां से उनके पिता रामविलास पासवान 1977 से लेकर साल 2014 तक आठ बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं, इससे पहले चिराग पासवान ने साल 2014 और 2019 में बिहार की जमुई सीट से जीत दर्ज की थी
बॉलीवुड में भी चिराग ने किया काम
चिराग को पहली बार देखकर भी कोई कह सकता है कि उनमें एक एक्टर की झलक नज़र आती है, वहीं ये बात भी इस चुनाव के दौरान सबको पता चल गई है कि चिराग ने बॉलीवुड में काम किया है, और मंडी सांसद कंगना के साथ भी काम कर चुके हैं, चिराग ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, 2011 में उन्होंने कंगना रनौत के साथ फिल्म “मिले ना मिले हम” में काम किया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं, इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान के नक्शेकदम पर चलते हुए जमुई सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की, इस सीट से उनके पिता रामविलास पासवान कई बार चुनाव जीते थे।
पारिवारिक विवाद के समय भी हुई चर्चा
2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार की खूब चर्चा हुई, वजह थी पारिवारिक विवाद, 14 जून 2021 को चिराग के चाचा पशुपति पारस ने खुद को लोजपा का नेता घोषित कर दिया, उसके अगले ही दिन 15 जून 2021 को चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज सहित पांच बागी सांसदों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्काषित कर दिया, जिसके बाद से पार्ट के दो टुकड़े हो गए, चिराग पासवान अब लोजपा (रामविलास) के नेता हैं. जबकि उनके चाचा पशुपति पारस राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के नेता हैं।
चिराग के पुराने वीडियो की चर्चा
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान की मौत के ठीक बाद और चुनाव से पहले चिराग का एक वीडियो वायरल हुआ, इस वीडियो में चिराग अपने पिता की तस्वीर के सामने एक शूटिंग की रिहर्सल कर रहे थे, चिराग ने सफ़ेद कपडे पहने थे, और ऐसा लग रहा था मानो किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो, लेकिन इस दौरान वे चुनाव के मद्देनज़र प्रचार कर रहे थे, वीडियो में उन्हें हस्ते हुए भी देखा जा सकता है, JDU ने अस वीडियो के बाद चिराग की हंसी पर सवाल किया। JDU प्रवक्ता राजीव रंजन ने उस दौरान कहा था कि ये अमानवीय अनैतिक तस्वीर है, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है, हालांकि इसके बाद चिराग ने कहा वीडियो पर कहा कि उन्हे अपने पिता के निधन के छह घंटे बाद ही पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची देनी थी, 10 दिनों तक मुझे घर से बाहर नहीं जाना था, इसलिए डिजिटल प्रचार के लिए वीडियो शूट किया। साथ ही चिराग ने ये भी कहा कि क्या उन्हे उनके पिता के जाने का कितना दुख है, नीतीश कुमार को भी प्रमाणित करना होगा?