Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, 50 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 12 लोगों की मौत

बस में करीब 40 कर्मचारी सवार थे। ये सभी केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी थे। जो ड्यूटी खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान दुर्ग जिले के कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में ये बड़ा हादसा हो गया।

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, 50 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 12 लोगों की मौत

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले (Durg district of Chhattisgarh) में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां एक बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिसमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। 

बस में सवार थे करीब 40 कर्मचारी

जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 40 कर्मचारी सवार थे। ये सभी केडिया डिस्टलरी (Kedia Distillery) के कर्मचारी थे। जो ड्यूटी खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान दुर्ग जिले के कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में ये बड़ा हादसा हो गया। बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे घायलों को निकालने की कोशिश करने लगे। वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायलों को एम्स, एपेक्स, ओम और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

हादसे वाली जगह पर था अंधेरा

हादसे के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि हादसे वाली जगह पर काफी अंधेरा था। यहां पर लगी स्ट्रीट लाइट्स भी बंद थीं। वहीं बस की हेड लाइट भी नहीं जल रही थी। इसके साथ ही यहां पर रोड भी कम चौड़ी है। सड़क किनारे खाई होने के बाद भी रेलिंग नहीं लगी थी। जानकारी के मुताबिक, अंधेरे के चलते बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे लगे पत्थर को तोड़ती हुई नीचे खाई में गिर गई।

रायपुर AIIMS पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), पीएम मोदी (PM Modi), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु साय (Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Sai) और डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Diputy CM Vijay Sharma) समेत कई लोगों ने हादसे पर दुख जताया है। घायलों का हाल जानने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा रायपुर एम्स ((Raipur AIIMS)) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के बाद बाकी बातें साफ होंगी। उन्होंने कहा कि यह भी जांच होगी कि फैक्ट्री ने कर्मचारियों के सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए थे, उनका बीमा था या नहीं। इस पर दोषी मिलने पर भी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर (Collector) ने मजिस्ट्रेट जांच (magistrate inquiry) कराने के आदेश दे दिए हैं। उधर, केडिया डिस्टलरी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी समेत घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही है।