CM Yogi Adityanath: योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, ओपी राजभर का मंत्री बनना तय

सीएम योगी ने BJP मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ करीब 30 मिनट तक बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में यूपी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ यूपी प्रभारी और लोकसभा चुनाव पर मंथन हुआ।

CM Yogi Adityanath: योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, ओपी राजभर का मंत्री बनना तय

CM Yogi Adityanath: गुरुवार को दिल्ली में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2023) को लेकर UP की बड़ी बैठक होगी।उससे पहले आज यानी बुधवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे। सीएम योगी ने BJP मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और जेपी नड्डा के साथ करीब 30 मिनट तक बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में यूपी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ यूपी प्रभारी और लोकसभा चुनाव पर मंथन हुआ।

गुरूवार की बैठक में सीएम योगी के साथ दोनो डिप्टी सीएम होंगे शामिल 

गुरूवार की बैठक में योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak), केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और भाजपा यूपी अध्यक्ष (BJP UP President) भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से थी चर्चा 

मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर यूपी में लंबे समय से चर्चा चली आ रही है। बीते अगस्त महीने में हुए उप-चुनाव में NDA को मिली करारी हार के बाद विस्तार की चर्चा थम गई थी। हालांकि इसके बाद भी सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर योगी कैबिनेट में मंत्री बनने का दावा कर रहे हैं।

राजभर का मंत्री बनना तय

सूत्रों की माने तो नए मंत्रीमंडल विस्तार में 3 से 4 मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिसमें सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का मंत्री बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन ये विस्तार कब होगा और इस विस्तार में कितने मंत्री बनाए जाएंगे, ये अभी निश्चित नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार की रूप रेखा आज की बैठक में तय की जा चुकी है।

पार्टी की रणनीति पर होगी चर्चा

कैबिनेट विस्तार के अलावा इन नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। राज्य में बीजेपी (BJP) के कई अभियान एक साथ चल रहे हैं। साथ ही पार्टी अपनी रणनीतियों पर भी तेजी से काम कर रही है। ओपी राजभर के अलावा और किन नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा, इस पर भी मंथन हुआ है।

सूत्रों की माने तो इस मुलाकात के दौरान पार्टी के अभियान और रणनीति पर चर्चा हुई। वहीं राज्य में अभी एमएलसी की एक सीट खाली है। कल की बैठक के दौरान एमएलसी के नाम पर मुहर लग सकती है।