Rahul Gandhi: राहुल गांधी की तबियत बिगड़ी, खड़गे ने सतनाम में की जनसभा, केंद्र सरकार पर बोला हमला
राहुल के स्थान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मध्य प्रदेश के सतना पहुंचे और सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज मध्य प्रदेश के सतना में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन, उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिस कारण वो सतना नहीं पहुंच पाए। वहीं राहुल के स्थान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (National President Mallikarjun Kharge) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) पहुंचे और सभा को संबोधित किया। खड़गे ने सतना जिले से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा (Congress candidate Siddharth Kushwaha) के समर्थन में वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही पीएम मोदी पर झूठ बोलेने का आरोप भी लगाया।
‘कोई भी खुश नहीं, सिर्फ एक आदमी मोदी खुश है’
खड़गे ने कहा कि मैंने कई जगहों का दौरा किया है। मैं जहां भी गया लोगों का मुख्य मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी ही था। महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है। कोई भी खुश नहीं है। सिर्फ एक आदमी नरेंद्र मोदी खुश है। उन्होंने आगे कहा कि लोग गरीबी में रहें, उन्हें भोजन न मिले, उनकी आय न बढ़े, यही पीएम मोदी का मुख्य लक्ष्य है। उनका नारा है- सबका साथ, सबका विकास, और बाकी लोगों को सत्यानाश। खड़गे ने आगे कहा कि ‘मुझे दुख है कि राहुल नहीं आ सके। उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई है। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे सतना जाना है। अब इसकी भरपाई अगर कोई कर सकता है तो वो सिर्फ आप ही कर सकते हैं।
राजीव गांधी की सरकार में हुए काम आज भी नजर आते हैं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि 19 अप्रैल को देश की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि इस चुनाव में इंडिया अलायंस को भारी बहुमत मिलेगा। खड़गे ने कहा कि लोग पूछ रहे- कहां है तुम्हारा विकास? राजीव गांधी की पंचवर्षीय योजना में हुए काम आज भी नजर आते हैं। देश में साइंस और तकनीकी को बढ़ावा देकर रॉकेट बनाया। इंदिरा गांधी ने इस रॉकेट को उड़ाया। अब बीजेपी सिर्फ कांग्रेस और गांधी फैमिली को गाली देती हैं। प्रजातंत्र और लोकशाही को मोदी खत्म कर रहे हैं और कहते हैं कि डॉ. आंबेडकर भी ऊपर से नीचे आ जाएं तो संविधान नहीं बदलेगा।