CJI DY Chandrachud: नए क्रिमिनल कानून समाज के लिए ऐतिहासिक, देश बदलाव के लिए तैयार- CJI चंद्रचूड़
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने नए क्रिमिनल कानूनों को समाज के लिए ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने आज यानी 20 अप्रैल को कहा कि भारत अपनी आपराधिक न्याय प्रणाली में अहम बदलाव के लिए तैयार है।
CJI DY Chandrachud: मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने नए क्रिमिनल कानूनों को समाज के लिए ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने आज यानी 20 अप्रैल को कहा कि भारत अपनी आपराधिक न्याय प्रणाली (criminal justice system) में अहम बदलाव के लिए तैयार है। इसके साथ ही सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने देश के नागरिकों से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ये अवसर न चूके। उन्होंने ये बात एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। वे अपराध के न्याय प्रणाली के प्रशासन में भारत के प्रगतिशील मार्ग पर हुए सम्मेलन में शामिल हुए थे।
‘भारत के कानूनी ढांचे को नए युग में बदल दिया’
इस मौके पर सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने कहा कि नए कानून तब सफल होंगे, जब हम इसे स्वीकार करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि नए लागू कानूनों ने क्रिमिनल लॉ पर भारत के कानूनी ढांचे को एक नए युग में बदल दिया है।
‘चुनौतियों से निपटने के लिए बदलाव बहुत जरूरी था’
सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने यह भी कहा कि पीड़ितों के हितों की रक्षा करने और अपराधों की जांच पड़ताल के लिए यह बदलाव करना बहुत आवश्यक था। मुख्य न्यायाधीश ने आगे कहा कि संसद के जरिए नए कानूनों पर मुहर लगाना इस बात का संकेत है कि देश बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही वर्तमान समय में चुनौतियों से निपटने के लिए उसे नए कानूनी उपायों की जरूरत है।