Bilkis Bano SC Verdict: SC ने गुजरात सरकार का फैसला पलटा, दोषी फिर जाएंगे जेल, सजा में मिली छूट रद्द
सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए दोषियों को सजा मुक्त करने के गुजरात सरकार के फैसले को पलट दिया। जिसके बाद अब सातों अपराधियों को वापस जेल जाना होगा।
Bilkis Bano SC Verdict: बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए दोषियों को सजा मुक्त करने के गुजरात सरकार के फैसले को पलट दिया। जिसके बाद अब 11 अपराधियों को वापस जेल जाना होगा।
गुजरात सरकार को नहीं अधिकार
इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजरात सरकार को रिहाई का फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है तो वह दोषियों को कैसे माफ कर सकती है। SC ने कहा कि सुनवाई महाराष्ट्र में हुई है तो इसका पूरा अधिकार वहां की राज्य सरकार को है, क्योंकि जिस राज्य में अपराधी पर मुकदमा चलाया जाता है और सजा सुनाई जाती है, उसी को दोषियों की माफी याचिका पर फैसला लेने का अधिकार है।
सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अपराध रोकने के लिए सजा दी जाती है। लोगों को पीड़िता की तकलीफ का अहसास हो।