Bihar Cabinet expansion : बिहार की एनडीए सरकार में मांझी ने शुरू की दबाव की सियासत, दो मंत्री पद की रखी मांग

बिहार में एनडीए की सरकार में अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। लेकिन, मंत्री पद को लेकर सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने दबाव की सियासत शुरू कर दी। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक और मंत्री पद की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं करना अन्याय होगा।

Bihar Cabinet expansion : बिहार की एनडीए सरकार में मांझी ने शुरू की दबाव की सियासत, दो मंत्री पद की रखी मांग

Bihar Cabinet expansion : बिहार में एनडीए की सरकार में अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। लेकिन, मंत्री पद को लेकर सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने दबाव की सियासत शुरू कर दी। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक और मंत्री पद की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं करना अन्याय होगा।

मंत्रिमंडल में एक और मंत्री मिलना चाहिए

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) को मंत्रिमंडल में कम से कम एक और मंत्री पद मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्दलीय को मंत्रिमंडल में स्थान भी मिल रहा है और सुनने में आ रहा है कि मनचाहा विभाग भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें-Swearing in Ceremony of Bihar CM: राजभवन में शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह, नौवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

महागठबंधनने दिया था CM पद का ऑफर 

मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने यहां तक कहा कि उन्होंने अपनी मांग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के सामने भी रखी है। महागठबंधन द्वारा सीएम का ऑफर था, लेकिन, मैंने उसे ठुकरा दिया।

अनिल कुमार सिंह को मंत्री बनाने की मांग

उन्होंने (Jitan Ram Manjhi) कहा कि मुझे पैसे और पद का लालच कभी नहीं रहा, जो यह समझते हैं, उन्हें गलतफहमी है। मांझी ने पार्टी से अनिल कुमार सिंह को मंत्री बनाने की मांग उठाते हुए कहा कि ऐसा नहीं करना अन्याय होगा। वह सवर्ण समाज से आते हैं। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार की नई सरकार में मांझी की पार्टी से संतोष कुमार सुमन को मंत्री बनाया गया है।