Patna aag: पटना के चार मंजिला होटल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 20 झुलसे

बिहार की राजधानी पटना में एक चार मंजिला होटल में भीषण आग लग गई। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग झुलस गए हैं। झुलसे लोगों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Patna aag: पटना के चार मंजिला होटल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 20 झुलसे

Patna aag: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में एक चार मंजिला होटल में भीषण आग लग गई। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग झुलस गए हैं। झुलसे लोगों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पटना जंक्शन के ठीक सामने स्थित पाल होटल (Pal Hotel) में गुरुवार सुबह 10 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते चार मंजिला इमारत धूं-धूंकर जलने लगी। आग इतनी भयानक थी कि ऊंची-ऊंची आग की लपटों ने आसपास के होटलों को भी अपनी चपेट में लिया। 

दमकल की दर्जन भर गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

आग की सूचना पर दमकल की लगभग दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, आग से होटल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया गया है। जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान हो गया है। 

3 महिला और 3 पुरुषों की मौत 

होटल में आग लगने से जिन 6 लोगों की मौत हुई है, उनमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल है। वहीं मरने वाली दो महिलाएं मां-बेटी है। अन्य मृतकों की पहचान नहीं सकी है। दमकल की टीम ने होटल में फंसे करीब 30-35 लोगों को बाहर निकाल लिया है। झुलसे लोगों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं होटल में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की संभावना है। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी होटल में फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं।

होटल में रखे 6 से ज्यादा सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट 

जानकारी के मुताबिक, पाल होटल की रसोई में आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई। जिसके बाद वहां रखे कई सिलेंडर एक के बाद विस्फोट होने लगे थे। जानकारी के मुताबिक, होटल में 6 से ज्यादा सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ है। इस दौरान पटना जंक्शन जाने वाले रास्ते को बंद किया गया था। दमकल ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।