Barabanki Accident : नदी में नहाते समय 5 लोग डूबे , 2 बच्चों की हुई मौत. 3 लापता

बाराबंकी में नदी में नहाते हुए पांच बच्चे नदी में डूब गए।  दो बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं। वहीं तीन बच्चों की तलाश की जा रही है। मरने वाले दोनों बच्चे सगे भाई बताए जा रहे हैं।  घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

Barabanki Accident : नदी में नहाते समय 5 लोग डूबे , 2 बच्चों की हुई मौत. 3 लापता

Barabanki Accident : बाराबंकी में नदी में नहाते हुए पांच बच्चे नदी में डूब गए।  दो बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं। वहीं तीन बच्चों की तलाश की जा रही है। मरने वाले दोनों बच्चे सगे भाई बताए जा रहे हैं।  घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिन ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया । हालांकि तीन बच्चे अभी भी लापता हैं।

एक-दूसरे को बचाने में डूबे बच्चे

बराबंकी के चिर्रा गांव के रहने वाले हमजा (12) पुत्र मो. शकील, , शाफ अहमद (12) पुत्र महमूद आलम, अहम रजा (15) और अमान (10) घाघरा नदीं में नहाने गए थे। नहाते समय कुछ बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबते देख उनके साथ नहा रहे बच्चे उन्हें बचाने के लिए आगे गए और खुद भी डूबने लगे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों शोर मचाया।  गोताखोरों को बच्चों को बचाने के लिए नदीं में कूद पड़े।

बच्चों को बचाने गए खुद डूबे

बताया जा रहा है कि नदी में जब चारों बच्चे डूब रहे थे तो वहीं पास में नूर आलम (26) अपने अपने खेतों की जुताई कर रहे थे। उन्होंने बच्चों के चीखने की आवाज सुनी तो वह नदी के पास पहुंचे। वह भी हिम्मत जुटाकर बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद गए, लेकिन बच्चों को बचाने में नूर आलम का भी बैलेंस बिगड़ गया और वह भी नदी में डूब गए।