Nand Gopal Gupta Nandi : अखिलेश यादव पर बीजेपी का पलटवार, कहा- ओछी हरकतों से अब आ जाएं बाज

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे दलित वोट के लिए भाजपाई मंत्रियों और नेताओं का दिखावा बताया है। इस पर बीजेपी ने अखिलेश यादव को बाज आने की सलाह दी है।

Nand Gopal Gupta Nandi : अखिलेश यादव पर बीजेपी का पलटवार, कहा- ओछी हरकतों से अब आ जाएं बाज

 Nand Gopal Gupta Nandiयोगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दो दिन पहले यानि 21 नवंबर को मिर्जापुर में एक दलित महिला के घर में जमीन पर बैठकर भोजन किया।  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे दलित वोट के लिए भाजपाई मंत्रियों और नेताओं का दिखावा बताया है। 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट के साथ मीडिया में चल रही एक न्यूज को शेयर किया है। जिसमें अखिलेश ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता का दलित महिला के घर भोजन करने को एक दिखावा करार दिया है।

ग़रीब परिवार का राशन कार्ड ही बनवा देते- अखिलेश
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, भाजपाई मंत्री वोट की खोज में दलित के घर दिखावटी भोज में, एक दलित के घर बाहर से मँगवायी गयी सब्ज़ी, घी आदि को लाकर और फ़ोटो खिंचवाकर झूठा ‘दलित प्रेम’ दिखलाने वाले भाजपा के मंत्री जी अपने पीछे शिकायत भरी आशाएं छोड़ गये हैं। मंत्री जी उस ग़रीब परिवार का कम-से-कम राशन कार्ड ही बनवा देते, चलो एक महीने का समय दिया अब बनवा दें; नहीं तो ये काम सपा के कार्यकर्ता करवा देंगे और वादा है जब वो राशनकार्ड बन जायेगा तो उसकी फ़ोटो यहाँ ज़रूर डालेंगे।

अखिलेश यादव पर बीजेपी ने पलटवार

अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि इस तरह कि छोटी और ओछी हरकतों से अब बाज आ जाइये। बीजेपी ने कहा कि एक गरीब व दलित का मजाक उड़ाना अच्छी बात नहीं है। साथ ही बीजेपी ने कहा कि जब दिमाग खाली हो प्यार नहीं दिखता।