BJP working committee meeting: लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, लोकसभा चुनाव के नतीजों पर हुई चर्चा

प्रदेश कार्यसमिति बैठक में सीएम योगी ने कहा कि 2027 में भी बीजेपी की सरकार बनेगी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आज से ही पूरे प्रण और प्राण से जुटना होगा और सबको साथ मिलकर काम करना होगा।

BJP working committee meeting: लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, लोकसभा चुनाव के नतीजों पर हुई चर्चा

BJP working committee meeting: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) उत्तर प्रदेश कार्यसमिति (Uttar Pradesh Working Committee) की आज 14 जुलाई को एकदिवसीय बैठक हुई। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय (Ram Manohar Lohia Law University) के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और यूपी सरकार के मंत्री शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, बीजपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लगभग 3 हजार से अधिक पार्टी नेता शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही आगे की रणनीति तय की गई।

2027 में भी बीजेपी की सरकार बनेगी- सीएम योगी

प्रदेश कार्यसमिति बैठक में सीएम योगी ने कहा कि 2027 में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।  इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आज से ही पूरे प्रण और प्राण से जुटना होगा और सबको साथ मिलकर काम करना होगा। सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग उछल कूद करने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इन्हें दोबारा उछलकूद करने का मौका नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर एक कल्पना थी, लेकिन आज यूपी में फोरलेन की सुविधा हर जगह है।

भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस को कहा भस्मासुर

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से कहा कि सावधान हो जाइये, कांग्रेस (Congress) पार्टी भस्मासुर है जो आपको बहुत जल्दी ठिकाने लगा देगी। कांग्रेस की नजर आपके मुस्लिम वोट पर है। उन्होंने आगे कहा कि सपा और कांग्रेस जैसे परिवारवादी और जातिवादियों ने लोगों में भ्रम पैदा कर दिया है। उन्होंने मुस्लिम वोटरों को डर दिखाकर उनका वोट लेने के लिए हमें शिकार बनाया।

बीजेपी पूरे इंडिया की पार्टी है- जेपी नड्डा

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा (JP Nadda) ने कहा कि 2024 के चुनावी नतीजों ने बता दिया है कि कोई राजनीतिक दल यदि नॉर्थ ईस्ट में मजबूत है तो वह मध्य भारत में शून्य है। वहीं यदि कोई दल उत्तर भारत में मजबूत है तो वह दक्षिण में नहीं दिखाई देता है। और यदि कोई सक्षम है, पश्चिम भारत में तो पूर्व में उसका जिक्र ही नहीं है। यदि कोई सक्षम है मध्य में, तो उसका उत्तर, पूर्व, पश्चिम व दक्षिण कहीं भी कोई नाम नहीं है। बीजेपी पूरे इंडिया की पार्टी है। उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व पूर्वोत्तर में यदि कोई पार्टी है तो वह केवल बीजेपी है।

बगावती विधायकों को राजभर का संदेश

बीजपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यूपी के श्रम मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) पहुंचे। उन्होंने बीते दिनों पार्टी के विधायकों के बगावती सुर पर कहा है कि यह अनुशासनहीनता है। पार्टी ने सभी को एक मंच दिया है। उन्हें सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलना ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें..

BJP working committee meeting: लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शुरू, अनिल राजभर ने बगावती विधायकों को दी हिदायत

BJP Working Committee Meeting : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल