BJP Working Committee Meeting : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को लखनऊ में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद यह पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है।
BJP Working Committee Meeting : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को लखनऊ (Lucknow BJP Office) में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee Meeting) की अध्यक्षता करेंगे। उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद यह पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। भाजपा प्रवक्ता (BJP Spokesperson) के अनुसार, बैठक बंद कमरे में होगी। बैठक में पार्टी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के सामने अपने विचार रखेंगे।
राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में होगी बैठक
राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (Law University of Lucknow) के सभागार में होने वाली बैठक में पूरे प्रदेश से करीब 3,000-3,600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक में पार्टी के मौजूदा विधायकों (BJP MLA) और सांसदों (BJP MP) के साथ-साथ चुनाव हारने वाले सभी लोकसभा उम्मीदवारों (BJP Lok Sabha candidates) को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा बैठक में एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और पार्टी के सभी पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।
80 लोकसभा सीटों में से केवल 33 सीटें जीती
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा, "आमतौर पर भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 300 से 400 प्रतिनिधि शामिल होते हैं। लेकिन इस बार बैठक में करीब 3,000-3,600 प्रतिनिधि शामिल होंगे।" राज्य में 80 लोकसभा सीटों में से केवल 33 सीटें जीतने के बाद भाजपा ने पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाने के लिए 78 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करने के लिए दो-दो सदस्यों वाली 40 टीमें गठित की थीं। टीमों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को सौंपी थी। रविवार को भाजपा अध्यक्ष नड्डा (JP Nadda) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में ये मुद्दे उठ सकते हैं।
बीएल संतोष सीएम योगी से की मुलाकात
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (BJP National General Secretary) (संगठन) बीएल संतोष 6-7 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश की राजधानी में थे। बीएल संतोष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक तथा पार्टी के क्षेत्रीय प्रमुखों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव तथा इस वर्ष के अंत में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में राज्य में पार्टी के प्रदर्शन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की थी। इस बीच, शनिवार को बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से नहीं हटाया गया तो भाजपा 2027 का उत्तर प्रदेश चुनाव हार जाएगी।
ये भी पढ़ें..