Ayodhya News: अयोध्या में घनी झाड़ियों में मिला महिला का शव, मृतिका की नहीं हो सकी पहचान
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Ayodhya News: अयोध्या के आदिलपुर गांव में घनी झाड़ियों के बीच एक महिला का सड़ा गला शव मिला है। क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
मामला थाना कुमारगंज क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र के आदिलपुर गांव का है। जहां घनी झाड़ियों के बीच एक महिला का सड़ा गला शव मिला। शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास के लोगों से मामले में पूछताछ की।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी शव मिलने की सूचना
हालांकि, महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, देवगांव चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आदिलपुर गांव के करीब स्थित घनी झाड़ियों के बीच से बहुत तेज दुर्गंध आ रही थी। ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति के शव से दुर्गंध आने का कयास लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।
देर रात तक पुलिस ने की छानबीन
ग्रामीणों से सूचना मिलते ही कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित चिलबिली चौकी प्रभारी रजनीश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और झाड़ियों के बीच पड़े महिला के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस महिला की पहचान में जुट गई। लेकिन, देर रात तक छानबीन करने के बाद भी महिला के सड़े गले शव की पहचान नहीं हो पायी। पुलिस कर्मियों ने थक हार कर कानूनी कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला के विक्षिप्त होने की आशंका
चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों को बताया कि महिला का शव जनपद मुख्यालय स्थित मोर्चरी हाउस में 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा रहेगा। अगर इस दौरान महिला के शव की पहचान नहीं हो पाती है तो मृतक के धर्म अनुसार अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने महिला के पहनावे को देखते हुए महिला के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की आशंका भी जताई जा रही है।