Arvind Kejriwal Arrest Live Updates : केजरीवाल को एक अप्रैल तक ED कस्टडी में भेजा, CM ने कोर्ट में खुद की पैरवी

शराब नीति केस में गिरफ्तार दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की ED कस्टडी पर गुरुवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में 39 मिनट सुनवाई चली। कोर्ट ने केजरीवाल को एक अप्रैल तक ED कस्टडी में भेजा। बतादें कि केजरीवाल ने खुद अपने केस की पैरवी की।

Arvind Kejriwal Arrest Live Updates : केजरीवाल को एक अप्रैल तक ED कस्टडी में भेजा, CM ने कोर्ट में खुद की पैरवी

Arvind Kejriwal Arrest Live Updates : शराब नीति केस में गिरफ्तार दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की ED कस्टडी पर गुरुवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में 39 मिनट सुनवाई चली। कोर्ट ने केजरीवाल को एक अप्रैल तक ED कस्टडी में भेजा। बतादें कि केजरीवाल ने खुद अपने केस की पैरवी की। वे ऐसा करने वाले पहले देश के पहले सिटिंग सीएम बन गए हैं। केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट जाते समय शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी को 'राजनीतिक साजिश' करार दिया और कहा कि जनता इसका उचित जवाब देगी।

केजरीवाल की गिरफ्तारी 'राजनीतिक साजिश'

केजरीवाल ने सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस केस में मेरा नाम सिर्फ चार जगह आया है। 4 स्टेटमेंट दिए गए और उनमें से कोर्ट के सामने वो बयान लाया गया, जिसमें मुझे फंसाया गया। क्या ये 4 स्टेटमेंट एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं? ईडी ने अपने जवबा में कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है चाहे वो मुख्यमंत्री ही क्यों न हो।

स्टेटमेंट के आधार पर गिरफ्तारी हुई

जब सीएम केजरीवाल को अदालत में लाया जा रहा था, तो उनसे उपराज्यपाल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि "सरकारें जेल से नहीं चलाई जा सकतीं", इस पर उन्होंने कहा, "यह एक राजनीतिक साजिश है और जनता इसका जवाब देगी।" सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और आप के अन्य शीर्ष नेता भी अदालत में मौजूद हैं।

सीएम पद से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज

इससे पहले आज ही दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। गौरतलब है कि सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में दावा किया था कि ईडी की हिरासत में सीएम केजरीवाल गुरुवार को कथित शराब नीति घोटाले में बड़े खुलासे करेंगे।