Lok sabha elections 2024: 'चुनाव के नतीजे आने के 15 दिन बाद मोदी सरकार में शामिल हो जाएंगे उद्धव' जानिए इस MLA के दावे में कितना है दम

Lok sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो चुका है। 18 वीं लोकसभा का गठन 4 जून को होना है। लेकिन उससे पहले राजनीतिक गलियारों में जुबानी हलचल शुरू हो गई है। दरअसल महाराष्ट्र के अमरावती से विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के 15 दिन बाद मोदी सरकार में शामिल हो जाएंगे। अब उनके दावे में कितना दम है ये तो देखने वाला ही होगा।

Lok sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो चुका है। 18 वीं लोकसभा का गठन 4 जून को होना है। लेकिन उससे पहले राजनीतिक गलियारों में जुबानी हलचल शुरू हो गई है।  दरअसल महाराष्ट्र के अमरावती से विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के 15 दिन बाद मोदी सरकार में शामिल हो जाएंगे। रवि राणा ने कहा कि "मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मोदी जी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के 15 दिन बाद उद्धव ठाकरे मोदी सरकार में और मोदी जी के साथ नजर आएंगे, क्योंकि आने वाला दौर मोदी जी का है और उद्धव ठाकरे ये बात भली भांति जानते हैं। इतना ही नहीं युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा ने ये भी कहा कि राज्य में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं को बीपी की दवाइयां और डॉक्टर अपने साथ रखने चाहिए, क्योंकि 4 जून को मतगणना के दिन उनमें से कई बीमार पड़ सकते हैं।

पत्नी नवनीत राणा को लेकर क्या बोले-

रवि राणा के इस बयान के बाद जहां एक तरफ चुनावी बयानबाजी शुरू हो चुकि है। तो वहीं दूसरी ओर रवि ने पत्नी नवनीत को लेकर बड़ा दावा करते हुए उनपर भरोसा जताया है कि उनकी पत्नी कि उनकी पत्नी और भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा अमरावती लोकसभा सीट से दो लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगी। राणा ने कहा कि नवनीत एक बार फिर सांसद बनेंगी क्योंकि समाज के हर तबके से उन्हें बड़ी संख्या में वोट मिले हैं।

अमरावती लोकसभा सीट की सियासत

बता दें कि रवि राणा की पत्नी नवनीत राणा ने 2019 में अमरावती से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीता था। इस बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं नवनीत का मुकाबला कांग्रेस विधायक बलवंत वानखेड़े और प्रहार जनशक्ति पार्टी के दिनेश बूब से है।