Akhilesh on Mayawati: INDIA गठबंधन में शामिल हो सकती हैं मायावती, अखिलेश बोले बसपा के आने से मुझे परहेज नहीं
अखिलेश यादव ने बैठक में विधायकों से कहा कि, "कांग्रेस BSP से बात कर रही है और अगर बसपा INDIA गठबंधन में शामिल होती है तो हमें कोई परहेज नहीं है।
Akhilesh on Mayawati: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी की राहें फिर एक हो सकती हैं। अखिलेश यादव के बयान के बाद से ये कयास लगने लगे हैं कि मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती हैं। दरअसल सपा विधायकों की बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि, "मायावती उम्र में हमसे बड़ी हैं। वे बड़ी नेता हैं और हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए।" इसी के बाद से ये अटकलें तेज हो गई हैं कि मायावती और अखिलेश फिर साथ आ सकते हैं।
कांग्रेस कर रही है BSP से बात
अखिलेश यादव ने बैठक में विधायकों से कहा कि, "कांग्रेस BSP से बात कर रही है और अगर बसपा INDIA गठबंधन में शामिल होती है तो हमें कोई परहेज नहीं है। इसी के साथ अखिलेश ने कहा कि मायावती को लेकर मेरे बयान को गलत समझ गया है। वहीं सपा प्रमुख ने अपने विधायकों को सपा नेता मायावती को लेकर बयानबाजी ना करने की भी सलाह दी है।
12 जनवरी को होगी INDIA गठबंधन की बैठक
बता दें कि मंगलवार 9 जनवरी को दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक हुई थी। बैठक में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि, "बहुत ही अच्छे माहौल में बातचीत हुई है और 12 जनवरी को फिर सब एक साथ बैठेंगे।
स्वामी प्रसाद के बयानों पर भी हुई बातचीत
जानकारी के मुताबिक सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के धर्म को लेकर दिए बयानों पर भी चर्चा हुई। बैठक में शामिल कई विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों को लेकर पार्टी प्रमुख से शिकायत की जिसके बाद अखिलेश यादव ने एक बार फिर ऐसी बातें दोबारा न होने देने का आश्वासन दिया है।