BSP MP Danish Ali: BSP ने सासंद दानिश अली को पार्टी से कि सस्पेंड अनुशासनहीनता के चलते हुए कार्रवाई
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बसपा से सांसद दानिश अली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अनुशासन हीनता के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
BSP MP Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बसपा से सांसद दानिश अली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अनुशासन हीनता के आरोप में पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। बहुज समाज पार्टी राष्ट्रीय महासचिव (BSP National General Secretary ) सतीश चंद्र मिश्र ने दानिश अली को लेटर जारी करते हुए निलंबन की सूचना दी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बसपा सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) पिछले काफी समय से पार्टा विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता और पार्टी विचारधारा के खिलाफ बयानबाजी करने के चलते उन्हों पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
पार्टी विचारधारा के खिलाफ बयानबाजी के चलते पार्टी से सस्पेंड किया
बसपा महासचिव (Satish Chandra Mishra) ने दानिश अली (BSP MP) को लिखे पत्र में कहा- ”आपको कई बार मौखिक रूप से कहा गया था कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के विरुद्ध कोई भी बयानबाजी न करें। इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के विरोध में कार्य करते आ रहे हैं। पत्र में आगे कहा गया कि आप 2018 तक देवेगौड़ा जी की जनता पार्टी के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे।
साथ ही कर्नाटक (karnataka assembly elections) के आम चुनाव में बसपा (Bahujan samaj party) और जनता पार्टी के गठबंधन में चुनाव लड़ा गया। इस चुनाव में आप देवेगौड़ा जी की ओर से सक्रिय रहे थे। कर्नाटक चुनाव के बाद आपको देवेगौड़ा के अनुरोध पर अमरोहा से बसपा प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया गया। इससे पहले ये आश्वासन दिया गया था कि आप बसपा की नीतियों और निर्देशों का पालन करेंगे, लेकिन आप इन्हें भूलकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। अत: अब आपको पार्टी के हित में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।”