World Cup 2023: 6 बार चैंपियन, 6 ट्रॉफियां क्या है वर्ल्ड चैंपियन टीम का क्रिकेट इतिहास? जानें हर मैच का रिकॉर्ड

World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में छक्का जड़ दिया था। कंगारू टीम का वर्ल्ड कप का ये सफर है कैसा एक नजर इस पर डाल लेते हैं।

World Cup 2023: 6 बार चैंपियन, 6 ट्रॉफियां क्या है वर्ल्ड चैंपियन टीम का क्रिकेट इतिहास? जानें हर मैच का रिकॉर्ड

World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) को हराकर छठी बार विश्व कप (World Cup) अपने नाम कर लिया। वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने फाइनल मुकाबले में लगातार जीत की श्रृंखला बनाने वाली भारतीय टीम को बुरी तरह से मात दी। कंगारुओं ने पहली बार 1987 मे सबसे पहले वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। आइए बताते हैं आपको कि ऑस्ट्रेलिया ने कब और किस तरह से इन खिताबों को अपने नाम किया- 

1-   World cup 1987
कप्तान- एलन बॉर्डर
उप-विजेता- इंग्लैंड

निषकर्ष- ये मैच साल 1987 में भारत में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 256 रन बनाए थे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड (England) की टीम 246 रन ही बना सकी। 

2-  World cup  1999
कप्तान- स्टीव वॉ
उप विजेता- पाकिस्तान 

निषकर्ष-  इंग्लैंड (England) के लॉर्ड्स (Lords) मे खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को 132 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया। वहीं दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 132 रनों का लक्ष्य 20 ओवरों मे ही हासिल कर लिया। 

3-  World cup  2003 

कप्तान- रिकी पोंटिंग
उप विजेता- भारत

निषकर्ष- ये मैच बेहद ही रोमांचक मुकाबला रहा भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को कड़ी टक्कर दी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाए तो वहीं भारतीय टीम (Indian team) 234 रन पर ही ऑल आउट हो गई। 


4-    World cup 2007
  कप्तान- रिकी पोंटिंग 
  उप विजेता- श्रीलंका
  निषकर्ष- बारिश से प्रभावित मैच में कंगारुओं ने 281 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका (Sri lanka) की टीम 215 रन ही बना सकी।  

5-  World cup  2015
 
कप्तान- माइकल क्लार्क

उप विजेता- न्यूजीलैंड

निषकर्ष- कंगारू टीम ने सबसे पहले तो न्यूजीलैंड (NeW zealand) को 183 रनों पर ही समेट दिया, फिर महज तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

6-    World cup 2023

कप्तान- पैट कमिंस
उप विजेता- भारत 

निषकर्ष- इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) को 240 रनों पर ही समेट दिया, इसके बाद टीम ने 43 ओवरों मे 3 विकेट के नुकसान पर आसानी स लक्ष्य को हासिल कर लिया।