IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट आज, सेंचुरियन में खेला जाएगा मुकाबला

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और एशिया जैसे सभी देशों में टेस्ट सीरीज जीतीं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2 बार सफलता मिल चुकी है, लेकिन टीम दक्षिण अफ्रीका में आज तक कोई भी सीरीज नहीं जीत सकी है।

IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट आज, सेंचुरियन में खेला जाएगा मुकाबला

IND vs SA: सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज 26 दिसंबर को खेला जाएगा। मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले टॉस होगा जो दोपहर एक बजे होगा।

दक्षिण अफ्रीका में नहीं जीता कोई मैच

बता दें कि भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और एशिया जैसे सभी देशों में टेस्ट सीरीज जीतीं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2 बार सफलता मिल चुकी है, लेकिन टीम दक्षिण अफ्रीका में आज तक कोई भी सीरीज नहीं जीत सकी है।

12 टेस्ट गंवाए, 7 मुकाबले ड्रॉ 

दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया ने 8 सीरीज खेलीं, शुरुआती 4 भारत ने एकतरफा गंवाईं। 2010 में पहली बार सीरीज ड्रॉ रही और 2013 से 2021 तक 3 बार टीम इंडिया सीरीज जीत के करीब पहुंची, लेकिन तीनों में टीम को हार ही मिली। भारत ने यहां कुल 23 टेस्ट खेले और टीम को महज 4 टेस्ट यानी 17.39% मुकाबलों में ही जीत मिली। टीम ने 12 टेस्ट गंवाए, जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ रहे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 15 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इसमें 4 भारत जीता, जबकि 8 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली और 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 42 टेस्ट खेले गए। भारत ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 17 मुकाबले जीते, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ रहे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत

बता दें कि भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जिसकी शुरुआत टी-20 सीरीज से हुई। तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। इसके बाद वनडे सीरीज खेली गई, जो टीम इंडिया ने 2-1 से जीती।

पिच रिपोर्ट

जानकारों की मानें तो सेंचुरियन स्टेडियम (Centurion Stadium) की पिच पर गेंदबाज ज्यादा इफेक्टिव साबित हो सकते हैं। खासकर यहां तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहते हैं। दरअसल सुपरस्पोर्ट पार्क (Supersport Park) में कुल 28 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 13 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं। जबकि 3 मैच ड्रॉ भी रहे। टीम इंडिया ने यहां 3 टेस्ट खेले, एक भारत ने जीता, जबकि 2 में टीम को हार मिली। खास बात ये भी कि टीम ने यहां 2021 में पिछला टेस्ट 113 रन के अंतर से जीता था, जिसमें केएल राहुल ने सेंचुरी लगाई थी।

बारिश के आसार 

वहीं सेंचुरियन में आज मंगलवार 26 दिसंबर को मौसम कुछ खराब रहने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार आज सेंचुरियन में बारिश की 92% आशंका है। हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। तापमान 13 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।