Players Awarded in UP: यूपी के खिलाड़ियों को सीएम योगी का तोहफा, मिली 62 करोड़ की पुरस्कार राशि,DSP की नौकरी भी

यूपी के खिलाड़ियों को सीएम योगी ने की धन वर्षा। शनिवार को लखनऊ में सीएम योगी ने लखनऊ स्थितइंदिया गांधी प्रतिष्ठान में एशियन गेम्स, एशियाई पैरा गेम्स और नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Players Awarded in UP: यूपी के खिलाड़ियों को सीएम योगी का तोहफा,  मिली 62 करोड़ की पुरस्कार राशि,DSP की नौकरी भी

Players Awarded in UP: यूपी के खिलाड़ियों को सीएम योगी ने की धन वर्षा। शनिवार को लखनऊ में सीएम योगी ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एशियन गेम्स, एशियाई पैरा गेम्स और नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 189 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को 75 लाख से लेकर साढ़े चार करोड़ रुपए तक के इनाम मिले। इसी के साथ कई खिलाड़ियों को पुलिस विभाग में डीएसपी पद का नियुक्ति पत्र भी मिला। खिलाड़ियों को करीब 62 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई।

7 सात खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए गए

आज कुल 7 सात खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए गए जिसमें 4 को डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्ति पत्र दिए गए और तीन खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी और यात्री/माल कर अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिल रही है। समारोह में एशियाई और पैरा एशियाई खेलों में पद जीतने वाले और हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को नागा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

खिलाड़ी हमारे राष्ट्र का गौरव हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सरकार खिलाड़ियों के साथ हैं। उन्हें नौकरी मिल रही है। खिलाड़ी हमारे राष्ट्र का गौरव हैं। पीएम ने खिलाड़ियों का मान सम्मान बढ़ाया है। खिलाड़ियों के ट्रेनिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। खिलाड़ी डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हो रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर खेल सेंटर की स्थापना हो रही है। नेशनल गेम्स में यूपी के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।"

यूपी में खेल क्षेत्र में नए आयाम रचे हैं

केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी ने पिछले 10 सालों में खेल का बजट तीन गुना बढ़ा दिया है। यूपी के सीएम ने खेल क्षेत्र में नए आयाम रचे हैं। आपने भी कभी इस चीज की कल्पना नहीं की होगी मंच पर बुलाकर 6 करोड़ रुपए गोल्ड मेडल जीतने वाले को दिया जाएगा।आज चाहे हमारे सामने आईएएस अधिकारी सुभाष एल वाई हों या हमारी पारूल चौधरी। पूरे समाज और देश को आप पर गर्व है। यह तो एक पड़ाव है मंजिल अभी दूर है। पड़ाव पर आपके प्रोत्साहन देने का काम किया गया है ताकि आप अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सके।"