Israel Attack News: कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़ा है भारत : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि उन्हें इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कठिन समय में पूरी एकजुटता के साथ इजरायल के साथ खड़े ।

Israel Attack News: कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़ा है भारत : पीएम मोदी

Israel Attack News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इजरायल में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि उन्हें इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कठिन समय में पूरी एकजुटता के साथ इजरायल के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाते हुए इस हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें- हमास के हमले में 30 इजराइली नागरिकों की मौत, इजराइल का हमास के खिलाफ जंग का एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल में हुए आतंकी हमले को लेकर एक्स पर पोस्ट किया, "इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।"

बता दें कि हमास समूह द्वारा दागे गए रॉकेटों के इजराइल में युद्ध शुरू होने के कुछ घंटों बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। वहीं दूसरी ओर, इजरायल के प्रधानमंत्री (Israeli Prime Minister) बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने अपने टीवी पर अपने संबोधन में बड़े पैमाने पर सेना की लामबंदी और युद्ध की शुरुआत की घोषणा की है।