US Florida Hurricane Milton: अमेरिका के टैम्पा-बे में आने वाला है सबसे बड़ा तूफान, 285km की रफ्तार से बढ़ रहा हरिकेन
अमेरिका में 10 दिनों के अंतराल में दूसरी बार बड़ा तूफान आने वाला है। जानकारी के मुताबिक, फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान को लेकर चेतावनी जारी की। नेशनल हरिकेन सेंटर ने इसे सबसे ज्यादा खतरनाक तूफानों की कैटेगरी-5 में रखा है
US Florida Hurricane Milton: अमेरिका में 10 दिनों के अंतराल में दूसरी बार बड़ा तूफान आने वाला है। जानकारी के मुताबिक, फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान को लेकर चेतावनी जारी की। नेशनल हरिकेन सेंटर ने इसे सबसे ज्यादा खतरनाक तूफानों की कैटेगरी-5 में रखा है। इस कैटेगरी में जान-माल के भारी नुकसान का खतरा रहता है। मिल्टन बुधवार को फ्लोरिडा के घनी आबादी वाले इलाके ‘टैम्पा बे’ से टकरा सकता है। अभी ये टैम्पा से 1000 किमी दूर है। टैम्पा की आबादी 30 लाख से ज्यादा है। तूफान के टैम्पा बे तक पहुंचने पर इसके कमजोर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद ये मध्य फ्लोरिडा से अटलांटिक महासागर की तरफ बढ़ जाएगा।
मेक्सिको की खाड़ी से गुजरा मिल्टन तूफान
मिल्टन तूफान फिलहाल मेक्सिको की खाड़ी से गुजर रहा है। सोमवार रात को तूफान की गति करीब 285 केएमपीएच थी। और अब ये फ्लोरिडा राज्य की तरफ बढ़ रहा है। तूफान के कारण फ्लोरिडा की 67 में से 51 काउंटियों में इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया है। फ्लोरिडा में तटवर्ती इलाकों को खाली कराया जा रहा है। अब तक करीब 5 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है। वहीं, अमेरिका में इससे पहले हेलेन तूफान आया था। जिसमें कम से कम 225 लोगों की मौत हुई थी।
फ्लोरिडा के गवर्नर ने लोगों से की अपील
फ्लोरिडा के गवर्नर डी सेंटिस ने लोगों को तूफान के लिए तैयार रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित जगह पर चले जाने को कहा है। कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक फिल क्लॉट्जबैक ने कहा कि मिल्टन को तूफान का दर्जा मिलने के साथ ही ये पहली बार है कि सितंबर के बाद अटलांटिक में एक साथ तीन तूफान आए हैं।
तेज हवाओं के साथ हो रही है मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि तूफान की वजह से फ्लोरिडा में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और अचानक बाढ़ आ सकती है। तटीय इलाके में 15 फीट तक ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं। आसपास के लोगों को सुरक्षित करने के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया।
टाइफून, हरिकेन और टॉरनेडो में अंतर
स्ट्रॉर्म या तूफान वातावरण में एक तरह का डिस्टर्बेंस होता है, जो तेज हवाओं के जरिए सामने आता है और उसके साथ बारिश, बर्फ या ओले पड़ते हैं। जब ये धरती पर होते हैं तो आम तूफान कहलाते है, लेकिन समुद्र से उठने वाले स्टॉर्म को हरिकेन कहते हैं। हरिकेन आम स्टॉर्म से ज्यादा खतरनाक होते हैं। वहीं हरिकेन, साइक्लोन और टाइफून तीनों एक ही चीज होते हैं। दुनियाभर
में साइक्लोन को अलग-अलग नामों से बुलाया जाता है। जैसे- उत्तरी अमेरिका और कैरेबियन आइलैंड में बनने वाले साइक्लोन को हरिकेन, फिलीपींस, जापान और चीन में आने वाले साइक्लोन को टाइफून और ऑस्ट्रेलिया और हिंद महासागर यानी भारत के आसपास आने वाले तूफान को साइक्लोन कहा जाता है।