India vs England Test Match : लंच तक भारत का स्कोर 118, जीत के लिए 74 रनों की जरूरत
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। रांची टेस्ट के चौथे दिन लंच तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। यहां से भारत को जीत के लिए 74 रन चाहिए, जबकि इंग्लैंड को 7 विकेट चटकाने हैं।
India vs England Test Match : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। रांची टेस्ट के चौथे दिन लंच तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। यहां से भारत को जीत के लिए 74 रन चाहिए, जबकि इंग्लैंड को 7 विकेट चटकाने हैं।
84 रन की पार्टनरशिप टूटी
सोमवार को टीम इंडिया ने 40/0 के स्कोर से चौथे दिन अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दिन की शुरुआत अच्छी की। हालांकि, इंग्लैंड ने वापसी करते हुए रोहित शर्मा और जायसवाल के बीच 84 रन की पार्टनरशिप को तोड़ते हुए यशस्वी को पवेलियन की राह दिखाई। इस युवा बल्लेबाज को रूट ने 37 रन के स्कोर पर आउट किया।
ये भी पढ़ें-IND vs ENG: शतक से चूके ध्रुव जुरेल, भारत की पहली पारी 307 पर खत्म
रोहित शर्मा भी 55 रन बनाकर आउट
फिर, कप्तान रोहित शर्मा भी 55 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें टॉम हार्टले की बॉल पर विकेटकीपर बेन फोक्स ने स्टंप्ड कर दिया। लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ने भारत की लड़खड़ाई पारी को संभाला। पहले सेशन के खत्म होने के बाद रांची टेस्ट में भारत को जीत के लिए 74 रन और चाहिए। लंच तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 118 रन बनाए। जडेेजा (3 रन) और शुभमन गिल (18 रन) पर नाबाद हैं।