Ladakh incident : लद्दाख में भयानक हादसा, टैंक युद्ध अभ्यास के दौरान पांच सैनिकों की मौत

लद्दाख  के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंकों (T-72 tank) के साथ अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान सेना के 5 जवानों की मौत हो गई। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को लद्दाख में टैंक को नदी पार कराया जा रहा था।

Ladakh incident : लद्दाख में भयानक हादसा, टैंक युद्ध अभ्यास के दौरान पांच सैनिकों की मौत

Ladakh incident : लद्दाख  के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंकों (T-72 tank) के साथ अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान सेना के 5 जवानों की मौत हो गई। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को लद्दाख में टैंक (Tank accident in Ladakh) को नदी पार कराया जा रहा था। यह रूटीन एक्सरसाइज थी। इस बीच अचानक नदी में सैलाब आ गया और इस हादसे में एक JCO समेत पांच जवानों की मौत हो गई। पांचों जवानों के शवों को बरामद कर लिया गया है।

एक JCO सहित चार जवानों की मौत

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, कल शाम दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के अभ्यास के दौरान हुए हादसे में एक जेसीओ और चार जवानों समेत पांच भारतीय सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए जवानों के नाम आरआईएस एमआर के रेड्डी, डीएफआर भूपेंद्र नेगी, एलडी अकदुम तैयबम, हवलदार ए खान (6255 एफडी वर्कशॉप), सीएफएन नागराज पी (एलआरडब्ल्यू) हैं।

पिछले साल लद्दाख में 9 जवान शहीद हुए थे

लद्दाख में पिछले साल सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी। हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई थी। सेना के इस काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं। जिसमें 34 जवान सवार थे। इस हादसे में एक जवान घायल भी हुआ था। ड्राइवर के नियंत्रण खोने से ट्रक खाई में जा गिरा था।

भारतीय सेना में अजेय टैंक (T-72 टैंक) के 2400 यूनिट शामिल

जिस T-72 टैंक के साथ जवान प्रैक्टिस कर रहे थे, वह भारत में अजेय नाम से जाना जाता है। इसे 1960 में रूस में बनाया गया और 1973 में सोवियत सेना में शामिल किया गया था। यूरोप के बाद भारत ऐसा पहला देश था जिसने रूस से यह टैंक खरीदा था। भारतीय सेना में अजेय टैंक के तीन वैरियंट की कुल 2400 यूनिट शामिल हैं।