Vinesh Phogat: विनेश मामले में बोले खेलमंत्री,कहा अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ में विरोध जताया, PM ने IOF अध्यक्ष से एक्शन लेने को कहा
संसद के मानसून सत्र का आज 7 अगस्त को 13वां दिन है। आज बुधवार को ओलिंपिक से विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाइ करने का मामले खेल मंत्री ने सरकार का पक्ष रखा। साथ ही लोकसभा में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा- विनेश को रेसलिंग के 50 किलोग्राम केटेगिरी में खेलना था।वहीं इससे पहले लोकसभा में राहुल गांधी ने वायनाड त्रासदी का मुद्दा उठाया था।
Vinesh Phogat:संसद के मानसून सत्र का आज 7 अगस्त को 13वां दिन (13th day of monsoon session) है। आज बुधवार को ओलिंपिक से विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाइ (Vinesh Phogat disqualified from Olympics) करने का मामले खेल मंत्री (Sports Minister) ने सरकार का पक्ष रखा। साथ ही लोकसभा में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा- विनेश को रेसलिंग के 50 किलोग्राम केटेगिरी में खेलना था। उनका वजन 50 किलोग्राम से 200 ग्राम ज्यादा पाया गया। इसलिए उन्हें अयोग्य करार दिया गया।
पीएम मोदी ने पीटी ऊषा से की बातचीत
भारत ने इंटरनेशनल कुश्ती संघ (International Wrestling Association) से कड़ा विरोध दर्ज किया है। वहीं भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा इस वक्त पेरिस में हैं। पीएम मोदी ने उनसे बात करके उचित एक्शन लेने के लिए कहा है। बता दें कि विनेश मंगलवार 6 अगस्त को 3 मुकाबले जीतकर 50 किलोग्राम केटेगिरी की रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं।
वायनाड त्रासदी पर बोले राहुल गांधी
वहीं इससे पहले लोकसभा में राहुल गांधी ने वायनाड त्रासदी (wayanad tragedy) का मुद्दा उठाया था। इस दौरान राहुल बोले- मैं अपनी बहन प्रियंका के साथ वायनाड गया था। मैंने अपनी आंखों से वहां का दर्द और बर्बादी देखी है। दो किलोमीटर के इलाके में पूरी बर्बादी हुई। 400 से ज्यादा लोग मरे। NDRF, SDRF और सेना ने राहत कार्य किए। अलग-अलग विचारधारा और कम्युनिटी के लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आए। यह बहुत बड़ी ट्रेजिडी है। मैं सरकार से मांग करूंगा कि वायनाड के लोगों के पुनर्वास के लिए पैकेज दे और इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करें।