Wrestler Vinesh Phogat : पहलवान विनेश फोगाट की तबियत बिगड़ी, वजन ज्यादा होने की वजह से पेरिस ओलंपिक से हुई बाहर

बुधवार को विनेश फोगाट का वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला। इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके बाद उनकी तबितयत खराब हो गई है।

Wrestler Vinesh Phogat : पहलवान विनेश फोगाट की तबियत बिगड़ी, वजन ज्यादा होने की वजह से पेरिस ओलंपिक से हुई बाहर

Wrestler Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024)में महिला कुश्ती के 50 किग्रा कैटेगरी के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है। अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले  उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अब वो फाइनल में नहीं खेल पाएंगी और नहीं ही उनको कोई पदक मिलेगा। बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला। इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके बाद उनकी तबितयत खराब हो गई है।

ओलंपिक में बाहर किए जाने के बाद तबित हुई खराब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनको बढ़े वजन के बारे में रात को ही पता चल गया था। इसके बाद विनेश पूरी रात नहीं सोई और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। ये भी बताया जा रहा है कि विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। इसके बावजूद उनका वजन नहीं घट पाया। भारतीय दल ने विनेश को थोड़ा और समय देने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई।

रातभर की कोशिशों के बावजूद नहीं कम हुआ वजन

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कहा- बेहद खेदजनक है कि विनेश फोगट को ज्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती के 50 kg कैटेगरी में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रातभर की कोशिशों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 kg से कुछ ग्राम अधिक पाया गया।

प्री-क्वार्टर फाइनल में जापानवर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया

क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की रेसलर ओकसाना लिवाच को हराया

 सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमान लोपेजी को हराया

ओलंपिक फाइनल में पंहुचने वाली पहली महिला पहलवान

ओलिंपिक में फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। उन्होंने  प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी और  क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया और मंगलवार रात क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा - विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। (PM Modi called her champion) आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ।साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है।मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।

ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन में शामिल थीं

विनेश फोगाट वही महिला पहलवान है, जिन्होंने महिला पहलवानों के यौन शोषण के विरोध में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था। प्रदर्शन करने पर विनेश को दिल्ली की सड़कों पर घसीटने की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।

यह ब्रजभूषण के मुंह पर तमाचा

विनेश के ताऊ द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट ने उनके फाइनल में पंहुचने पर कहा था, 'पहली फाइट में वर्ल्ड चैम्पियन युई सुसाकी को हराकर ही विनेश गोल्ड मेडल की दावेदार बन गई थी। इस बार पूरी उम्मीद है कि विनेश गोल्ड मेडल लेकर आएगी। विनेश ने जो कर के दिखाया है, यह बृजभूषण सिंह के मुंह पर तमाचा है। बृजभूषण हराने के लिए पीछे लगा हुआ था, लेकिन विनेश की मेहनत रंग लाई है।'

ये भी पढ़ें..

Vinesh Phogat disqualified: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित,पीएम मोदी ने कहा चैंपियन